X

70 Stories of Independent India-Part-7

News Nation Bureau New Delhi 21 August 2016, 07:53:29 PM
70 Stories of Independent India-Part-7

90 के दशक में देश एक तरफ अपनी ख़राब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा था तो वहीं दूसरी तरफ साल 1999 में पाकिस्तानी फ़ौज ने करगिल में टाइगर हिल्स के कई हिस्सों पर घुसपैठ कर कब्ज़ा कर लिया। लेकिन भारतीय फ़ौज ने ‘ऑपरेशन विजय’ चला कर पाक सेना को खदेड़ दिया और 26, जुलाई, 1999 को टाइगर हिल्स पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया।

70 Stories of Independent India-Part-7

21वीं सदी में भारत ग्लोबलाइज़ेशन की ओर बढ़ चुका है। एक आंकड़े के मुताबिक यहां 35 साल से कम उम्र के 80 करोड़ युवा हैं और ऐसे में भारत के लिए पूरे विश्व में अपना परचम लहराने का ये सुनहरा मौक़ा हो सकता है। भारतीय सिनेमा पूरी दुनिया पर अपना दबदबा कायम करने की दिशा में काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। बॉलीवुड फ़िल्मों का ओवरसीज़ कलेक्शन अब करोड़ों में पहुंच चुका है।

70 Stories of Independent India-Part-7

साल 2004 में कांग्रेस ने सहयोगी पार्टियों के गठबंधन से अपनी सरकार बनाई। मनमोहन सिंह देश के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए। साल 2004 से 2014 तक के कार्यकाल के दौरान यूपीए सरकार के नेतृत्व में एक तरफ आरटीआई और मनरेगा जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाई गई तो वहीं दूसरी तरफ कोल ब्लॉक आवंटन और 2जी स्पेक्ट्रम जैसे घोटालों के दाग भी लगे।

70 Stories of Independent India-Part-7

क्रिकेट ने भारत को खेलों में वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। क्रिकेट के 20-20 फॉर्मेट में साल 2007 में विश्व कप का पहला मैच खेला गया। जिसमें भारत वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला देश बना। 

70 Stories of Independent India-Part-7

26 नवंबर 2008 को मुंबई के ताज़ होटल पर आतंकीयों ने हमला किया। इस हमले में 164 लोग मारे गए जबकि 15 पुलिसकर्मी और 2 एनएसजी कमांडो भी शहीद हो गए। इस हमले में शामिल आतंकी अज़मल आमिर कसाब जिंदा पकड़ा गया और साल 2012 में कसाब को फांसी दे दी गई। 

70 Stories of Independent India-Part-7

26 मई 2014 को देश ने बीजेपी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। जिसके बाद से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी देश-दुनिया में जाकर भारत को एक बड़े बाज़ार के रूप में उभारने की कोशिश में जुटे हैं। 

70 Stories of Independent India-Part-7

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत गांव, गलियों और शहरों को साफ़ रखने की बात पर ज़ोर दिया और 2-अक्टूबर, 2014 से इस अभियान की शुरुआत की। 

70 Stories of Independent India-Part-7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25-सितंबर, 2014  à¤•à¥‹ ‘मेक इन इंडिया’ लांच किया। मेक इन इंडिया के जरिए प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि सभी विदेशी और देशी कम्पनियों के प्रोडक्ट्स का निर्माण भारत में ही किया जाए।

70 Stories of Independent India-Part-7

5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत सरकार का टारगेट 1.5 करोड़ बीपीएल परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाना है। 

70 Stories of Independent India-Part-7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों की रक्षा और उनकी उन्नति को ध्यान में रखते हुए 22- जनवरी, 2015 को हरियाणा के पानीपत से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की शुरुआत की।  à¤‡à¤¸ अभियान का मुख्य उद्देश्य देश में लगातार घट रहे लिंगानुपात पर काबू पाना है।

Top Story