एकम्स द्वारा प्रायोजित 14वें प्लास्टिक सर्जरी कैंप ने असहायों में जगाई उम्मीद की किरण!

हरिद्वार के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में एकम्स, रोटरी इंटरनेशनल और इंटर प्लास्ट जर्मनी के सहयोग से 10–21 नवम्बर 2025 तक 14वां निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप, 121 स्क्रीनिंग में से ~80 मरीज चयनित, जलन/दुर्घटना पीड़ितों के लिए आशा की किरण।

author-image
Sartaj Singh
New Update
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, हरिद्वार में जर्मनी से आए डॉक्टरों के साथ निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का दृश्य।

14वें निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप में जर्मनी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने चयनित मरीजों का उपचार शुरू किया; आयोजन एकम्स, रोटरी इंटरनेशनल और इंटर प्लास्ट जर्मनी के सहयोग से।

हरिद्वार, 14 नवम्बर, 2025:

हरिद्वार नगर में स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में गरीबों व असहायों के लिए पूर्णतयः निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया गया है। 10 नवम्बर से शुरू इस कैंप में जर्मनी देश से आये हुए कुशल डॉक्टरों द्वारा 10 दिनों के लिए अपनी सेवाएं दी जा रही हैं जो कि 21 नवम्बर तक अनवरत चालू रहेंगी। यह कैंप देश की प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एकम्स, रोटरी इंटरनेशनल क्लब व इंटर प्लास्ट जर्मनी के संयुक्त तत्वाधान में 14वीं बार आयोजित हो रहा है। प्लास्टिक सर्जरी कैंप में विभिन्न दुर्घटनाओं से प्रभावित मरीजों जैसे कि जलने कि वजह से शारीरिक विकृति, किसी अन्य दुर्घटना में विकृत हुए अंग, शरीर में विकसित हुए ट्यूमर, घाव, पस आदि का इलाज़ किया जा रहा है। जो भी लोग ऐसी किसी भी सम्बंधित परेशानी से जूझ रहे हैं वे इस कैंप के जरिया निःशुल्क अपना इलाज़ करवा सकते हैं। कैंप में टैटू सम्बन्धी कोई भी इलाज़ नहीं किया जाता है और ये पूर्व निर्धारित रहता है, इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण के साथ बैनर नगर के प्रमुख स्थानों पर कई दिनों पहले ही लगा दिए गए थे।

IMG-20251114-WA0422

कई गंभीर मरीज़ तो ऐसे हैं जो हर साल आते हैं, उन्हें इस कैंप की प्रतीक्षा रहती है। मरीज़ काफी दूर - दूर से आ रहे हैं और अपना संतोषजनक इलाज़ करवा रहे हैं। बिजनौर से आये हुए, इफ़्तिख़ार नाम के युवक ने बताया की वो पांच बार से आ रहा है। बिजली की दुर्घटना में उसका पूरा शरीर झुलस गया था, तंग माली हालत के कारण वो इतनी महंगी सर्जरी नहीं करवा सकता था। उसका कहना है की डॉक्टर भले ही जर्मनी के हों पर उन्होंने उसका दर्द समझा है। एकम्स और रोटरी इंटरनेशनल क्लब को शुक्रिया अदा करते हुए उसने बताया की ये उसके लिए ख़ुदा के बन्दे हैं। पिछले पांच सालों से वो अपना इलाज़ करवा रहा है और उसका शरीर 70% तक रिकवरी कर चुका है। बातचीत में उसने बताया की दुर्घटना के बाद उसकी गर्दन उसके कंधे से चिपक गयी थी और उसे काफी जगह से जवाब दे दिया गया था। अपंग न होते हुए भी वो अपंगता का जीवन जीने को मजबूर था लेकिन दूसरी सर्जरी के बाद उसकी चिपकी हुई गर्दन उसके कंधे से अलग हो चुकी है और वो आज सीधा खड़ा हो सकता है।

एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से सेक्रेटरी श्रीमती अर्चना जैन जी ने बताया की "रोटरी इंटरनेशनल और एकम्स के सहयोग से आयोजित ये कैंप बीते कई वर्षों से गरीबों और असहायों के लिए ज़मीनी तौर पर काम कर रहा है। हर साल यहाँ 150 से 200 गंभीर मरीज़ आते हैं और अपना निःशुल्क इलाज़ करवाते हैं। इलाज़ से ज़्यादा मरीजों के चेहरों पर संतुष्टि का भाव रहता है और उन्हें इस बात की ख़ुशी होती है की उन्हें भी कोई समझने वाला है। रोटरी इंटरनेशनल क्लब से जुड़ी हुई महिला मंडल की सदस्याएं यहाँ बारी - बारी से अपनी सेवाएं देती हैं और मरीजों की देखभाल के लिए यहाँ हर समय कोई न कोई मौज़ूद रहता है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ने भी अपने यहाँ इस कैंप को आयोजित करवाकर भरपूर सहयोग दिया है और हर संभव मदद की है। जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।"

IMG-20251114-WA0420

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में ये कैंप लगने से इस बार मरीज़ों को काफी सहूलियत मिली है। जर्मनी डॉक्टर्स की टीम के अलावा रामकृष्ण मिशन के डॉक्टर्स का भी भरपूर सहयोग मिला है। एकम्स के डॉक्टर्स की टीम भी ड्रेसिंग में अपना सहयोग कर रही है। रोटरी इंटरनेशनल क्लब से जुड़ी हुई महिला मंडल की एक सदस्य जर्मनी के डॉक्टर्स के परामर्श के समय मौज़ूद रहती है और आवश्यक जानकारियां मरीज़ को हिंदी भाषा में समझाती हैं। आमतौर पर सभी महिला सदस्य डॉक्टर्स और मरीज़ के बीच में कम्युनिकेशन ब्रिज का काम कर रही हैं जहाँ डॉक्टर्स के द्वारा बोली गयी अंग्रेजी को मरीज़ को हिंदी में समझा रही हैं वहीँ मरीज़ के द्वारा बोली गयी हिंदी को जर्मनी के डॉक्टर्स की टीम को इंग्लिश में बताया जा रहा है। एकम्स और रोटरी इंटरनेशनल क्लब की इस पहल का केंद्रबिंदु इंटर प्लास्ट जर्मनी है जिसके सहयोग के कारण 12 सदस्यीय कुशल डॉक्टर्स की टीम हरिद्वार नगर में अपनी निःशुल्क सेवाएं दे रही है।

brand story