/newsnation-english/media/media_files/k4yWV1t9xPUDAee7gSg3.jpg)
इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित IndIAA अवॉर्ड्स के लाहौरी जीरा के विज्ञापन- हर कोई पीरा लाहौरी जीरा को बेस्ट एड का अवॉर्ड मिला. मुंबई में आयोजित IAA के अवॉर्ड फंक्शन में लाहौरी जीरा को खाद्य और पेय पदार्थ कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ विज्ञापन के लिए पुरुस्कार दिया गया. लाहौरी जीरा ने अपने अभियान हर कोई पीरा लाहौरी जीरा के साथ लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया.
गौरतलब है कि, देशभर के कई हिस्सों में लाहौरी जीरा लोगों का दिल जीत रहा है. इसका जबरदस्त स्वाद और चटपटापन के कारण ये लोगों की पहली पसंद बन गया है. बड़ी तादाद में लोग इसे बड़े शौक से पी रहे हैं.
देसी स्वाद के साथ आने वाले लाहौरी जीरा लगातार भारत में विस्तार कर रहा है. बहुत ही कम समय में इसने अन्य पेय पदार्थों को कड़ी टक्कर दी है. जिसके चलते लाहौरी जीरा ने अपनी अलग पहचान बना ली है. माना जा रहा है कि, आने वाले वक्त में लाहौरी जीरा और भी ज्यादा विस्तार करेगा. साथ ही देसी स्वाद के शौकीन भारतियों को मसालेदार स्वाद से अपना दीवाना बना देगा.