PDF फ़ाइल से पेजों को अलग करने के सरल तरीके

किसी भी पेज को PDF फाइल में कन्वर्ट करने के लिए आज बहुत सारे टूल्स मौजूद हैं। पर एक PDF फाइल में से चुनिंदा पेज को अलग करना एक मुश्किल काम होता है। लेकिन एक PDF में से पेजेज को अलग करने की ज़रूरत क्यों पड़ती है? या PDF में से पेजेज अलग करते वक़्त हमें किन चीज़ों को ख़्याल रखना चाहिए? या PDF se page alag kaise kare? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिन्हें समझना बहुत ज़रूरी है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और टूल के बारे में बताएँगे, जिनकी मदद से आप फ्री ऑफ कॉस्ट किसी भी PDF फाइल से pages को अलग कर सकते हैं।

author-image
Brand Stories
New Update
pdf

PDF फ़ाइल से पेजों को अलग करने के सरल तरीके( Photo Credit : File Photo)

किसी भी पेज को PDF फाइल में कन्वर्ट करने के लिए आज बहुत सारे टूल्स मौजूद हैं। पर एक PDF फाइल में से चुनिंदा पेज को अलग करना एक मुश्किल काम होता है। लेकिन एक PDF में से पेजेज को अलग करने की ज़रूरत क्यों पड़ती है? या PDF में से पेजेज अलग करते वक़्त हमें किन चीज़ों को ख़्याल रखना चाहिए? या PDF se page alag kaise kare? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिन्हें समझना बहुत ज़रूरी है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और PDF स्प्लिट टूल के बारे में बताएँगे, जिनकी मदद से आप फ्री ऑफ कॉस्ट किसी भी PDF फाइल से pages को अलग कर सकते हैं।

PDF से पेजेस अलग करना क्यों है ज़रूरी?

किसी भी PDF से पेजेज को अलग करने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-

  • किसी भी 30 से 40 पेज या उससे ज्यादा बड़ी PDF फाइल से काम की इंफॉर्मेशन जुटाने में काफी समय लगता है। इसलिए सिर्फ ज़रूरत के पेजेज को अलग कर लेने से आप अपने समय और मेहनत, दोनों की बचत कर सकते हैं।
  • अगर आपको कोई ऐसी फाइल ईमेल या किसी और मोड से सेंड करनी है, जिसकी फाइल साइज का लिमिट पहले से तय है, तो आप एक बड़ी PDF में से ज़रूरत के पेजेज निकाल कर अलग से शेयर कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, छोटी फाइल्स जल्दी अपलोड होती हैं।
  • अगर आप किसी फाइल की कुछ इनफार्मेशन को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहते, तो आप ओरिजिनल PDF में से उस इनफार्मेशन को हटा कर बाकी का डाटा शेयर कर सकते हैं।

इन पेजेज को बड़ी PDF फ़ाइल से अलग करने पर PDF की क्वालिटी भी पहले जैसी ही बनी रहती है और रीडर का काम भी आसान हो जाता है।

PDF फाइल से पेजों को अलग करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

किसी भी PDF फाइल के कुछ पेजेज़ को एक अलग PDF फाइल में कन्वर्ट करते वक़्त इन ख़ास बातों का ध्यान रखें:

  • सिर्फ उन्हीं पेजेज़ को सेलेक्ट करें, जिनका आप अलग से PDF बनाना चाहते हैं|
  • आप अपनी ओरिजनल फाइल में से काम न आने वाले कंटेंट को डिलीट भी कर सकते हैं या फिर रख भी सकते हैं। पर अगर आप पहली बार किसी PDF फाइल में से कुछ पेजेज़ को अलग करके एक नए PDF में बदल रहे हैं, तो ओरिजनल फाइल में से काम न आने वाले कंटेंट को डिलीट कर दें।

Adobe Acrobat की मदद से PDF से करें पेजेज़ को अलग / PDF se page alag kaise kare

आपको किसी भी PDF फाइल से कितने भी पेज अलग करने हों, हर एक पेज को Adobe Acrobat की मदद से अलग किया जा सकता है। इसके अलावा, आप मनचाहे पेज को ओरिजिनल PDF से सेलेक्ट करके बाकी पेजेज को हटा भी सकते हैं, और उन्हें फिर से अरेंज कर सकते हैं। टोटल पेज के साथ साथ, फाइल साइज़ या टॉप लेवल बुकमार्क सेलेक्ट करके आप एक या एक से ज्यादा PDF फाइल को कई डॉक्यूमेंट में स्प्लिट करने के लिए, PDF Splitter का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसा करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले Adobe Acrobat में उस PDF फाइल को ओपन करें, जिससे आप कुछ पेजेज़ अलग करना चाहते हैं।
  • अब चुने हुए पेज को मिक्स और मैच करें।
  • अपनी फाइल को फॉर्म फील्ड के साथ साथ कॉमेंट्स और लिंक के साथ कस्टमाइज करने के लिए अब PDF पेजेज को अलग करें।
  • अब आप अपनी ओरिजनल फाइल में से काम न आने वाले कंटेंट को या तो डिलीट कर सकते हैं या फिर रख सकते हैं।

Adobe Acrobat को कंप्यूटर के साथ साथ Mobile पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आप PDF पेज को मनचाहे तरीके से ऑर्गेनाइज करने के साथ साथ डिलीट या इंसर्ट कर सकते हैं। साथ ही आप पेज को रोटेट भी कर सकते हैं। Adobe Acrobat को इसलिए एक PDF फाइल से पेज को अलग करने के लिए एक भरोसेमंद टूल माना जाता है

आमतौर पर पूछे जाने वाले सवाल

  • मार्केट में क्या कोई ऐसा टूल है, जिसकी मदद से किसी PDF फाइल में से पेजेज़ को अलग किया जा सके?
  • जी हां, Adobe Acrobat की मदद से किसी भी PDF फाइल से पेजेज़ को अलग किया जा सकता है।
  • क्या Adobe Acrobat ऑनलाइन टूल एकदम फ्री ऑफ कॉस्ट है?
  • हां, Adobe Acrobat ऑनलाइन टूल पूरी तरह से फ्री ऑफ कॉस्ट है। इस टूल की मदद से आप किसी भी PDF फाइल से पेज को अलग कर सकते हैं।
  • किसी भी PDF फाइल से एक बार में कितने पेज निकाले जा सकते हैं?
  • किसी भी PDF फ़ाइल से आप एक बार में जितने चाहें उतने पेज निकाल सकते हैं।
pdf