आपके डेली स्किनकेयर रूटीन में ये 5 Beauty Products जरूर होने चाहिए शामिल

5 Beauty Products That You Must Have: क्या आपने स्किन केयर रूटीन को नहीं आजमाया है, तो इन प्रोडक्ट्स को एक जरूर ट्राई करें, जो आपको बेहतरीन रिजल्ट जरूर देंगे.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
5 Beauty Products That You Must Have

5 Beauty Products That You Must Have

5 Beauty Products That You Must Have: सॉफ्ट स्किन की चाहत भला किसे नहीं होती, लेकिन अगर किसी की स्किन डल और ड्राई हो हो तो कॉन्फिडेंस में कमी आ जाती है. लेकिन क्या आप अपने चेहरे का वैसा ख्याल रख पा रही हैं, जैसा कि रखना चाहिए? यह एक बड़ा सवाल है, क्योंकि दिनभर हमारे फेस को धूल, मिट्टी, धूप और पॉल्यूशन का सामना करना पड़ता है, जिससे स्किन पर बुरा असर दिखने लगता है. ऐसे में अगर आपको सॉफ्ट और बेदाग़ स्किन पानी है तो इन प्रोडक्ट्स का आपके पास होना काफी जरुरी है. स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं. स्किन की कई समस्याओं जैसे फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स, हाइपरपिग्मेंटेशन, झुर्रियों आदि से निजात पाने के लिए आप इन प्रोडक्ट्स को डेली इस्तेमाल कर सकती हैं. इनसे त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है इन प्रोडक्ट्स से डेड स्किन सेल्स भी हट जाते हैं साथ ही स्किन खुलकर सांस लेती है. आप जीवनशैली में बदलाव कर और स्वस्थ आदतों को अपनाने के साथ ही इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके चेहरे पर दिखने वाले बुढ़ापे को रोक सकते हैं.

90s वाइब + मॉडर्न ट्विस्ट Wide Leg Jeans को इन 5 तरीके से करेंगी कैरी, तो मिलेगा स्टाइलिश और फैशनेबल लुक

5 Beauty Products That You Must Have: जो देंगें स्वस्थ और यंग स्किन 

बढ़ती उम्र का चेहरे पर ज्यादा असर दिखता है. ऐसे में उम्र के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां और त्वचा लूज होने लगती है, लेकिन इन प्रोडक्ट्स की मदद से आप स्वस्थ और यंग दिख पाएंगी. ये Best Skincare Products हर टाइप की स्किन के लिए सूटेबल हैं. अगर खूबसूरत रंगत पाना चाहते हैं तो भी ये प्रोडक्ट्स आपके काफी काम आएंगे. बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं. इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में डीप मास्क, क्लींजिंग फोम, टोनर, सीरम और सनस्क्रीन शामिल है, जिनकी कीमत भी आपके बजट में रहेगी.

1. Masking Women Beauty Facial Sheet Mask

ये 5 फेस मास्क के कॉम्बो पैक में आ रहा है, जिन्हें 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना होता है. नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार किया गया मास्क स्किन को सॉफ्ट और हाईड्रेट बनाते हैं. ये स्किन की इलास्टिसिटी को भी बढ़ाने के लिए असरदार है. 

Masking Women Beauty Facial Sheet Mask

इसे हटाने के बाद आपको कॉटन पैड से अपने चेहरे का मसाज करना होता है. ये चेहरे की सारी गंदगी, ऑयल और डेड स्किन को भी हटा देते हैं. इसे लगाने से चेहरे की स्किन टोन भी एक समान होती है. Masking Sheet Mask Price: Rs445 

2. BIODERMA Purifying Cleansing Foaming Gel

ऑयली स्किन वाले लोगों के चेहरे की डीप क्लीनिंग करके फोमिंग जेल पोर्स को खोलता है और पिंपल्स से बचाव करता है. इसके चलते ऐक्ने भी दूर हो जाते हैं. पॉल्यूशन, धूल-मिट्टी, या धूप से चेहरे को बचाने के लिए इस फेस क्लींजर को यूज किया जा सकता है. 

BIODERMA Purifying Cleansing Foaming Gel

Skin Care Routine में इसे शामिल करके ऑयल को भी कंट्रोल किया जा सकता है और आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. इससे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा. इससे डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है. BIODERMA Foaming Gel Price: Rs449

3. Organic Harvest Brightening Face Toner

यह मुंहासे वाली स्किम के लिए भी एक अच्छा टोनर है क्योंकि यह दाग-धब्बों को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है. इसे एंटी-पिग्मेंटेशन टोनर काकाडू प्लम, अकाई बेरी और चावल के पानी के साथ बनाया गया है. आपका चेहरा कभी-कभी दाग-धब्बे, जिद्दी दाग, मुंहासे से घिरा हुआ है, जिससे स्किन बूढ़ी और रूखी दिखाई देती है.

Organic Harvest Brightening Face Toner

Good Face Products में शामिल टोनर स्किन में डीप जाकर अनइवन स्किन टोन और फाइन लाइन्स को ठीक करता है. ऐसे में ऑर्गेनिक हार्वेस्ट विटामिन सी टोनर स्किन को चमकदार बनाने के लिए सबसे अच्छा स्किन टोनर साबित हो सकता है. Organic Harvest Toner Price: Rs445 

4. Minimalist SPF 50 PA++++ Multi Vitamin Sunscreen

सनस्क्रीन हल्के मॉइस्चराइज़र की तरह आसानी से फैलता है और वाइट कास्ट नहीं छोड़ता है. Best Skincare Products में शामिल विटामिन A, B3, B5, E और F से भरपूर सनस्क्रीन को 50 का एसपीएफ मिला है. 

Minimalist SPF 50 PA++++ Multi Vitamin Sunscreen

यह सनस्क्रीन 4 बहुत इफेक्टिव यूवी-फिल्टर के साथ तैयार की गई है, यानी इसमें यूविनुल टी 150, एवोबेनज़ोन, ऑक्टोक्रिलीन और टाइटेनियम डाइऑक्साइड यूवीए और यूवीबी से सुरक्षा करते हैं. 
Minimalist Sunscreen Price: Rs399

5. The Derma co. 10% Vitamin C Face Serum

सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त यह सीरम उन सभी के लिए है जो मुँहासे के निशान, काले धब्बे, महीन रेखाओं और झुर्रियों को हटाना चाहते हैं. इस फेस सीरम में सैलिसाइक्लिक एसिड मिक्स है, रंग भी निखारता है. Skin Care Routine में इसे शामिल करके आप अच्छे रिजल्ट पा सकती हैं. 

The Derma co. 10% Vitamin C Face Serum

इसे हर तरह के स्किन टाइप वाली महिलाएं यूज कर सकती हैं. अगर आपके चेहरे पर बड़े-बड़े पोर्स नजर आते हैं तो ये स्किन टाइट करके उन पोर्स को कम करता है. इसे रोजाना यूज करने से आपके चेहरे को नई रंगत मिलती है. The Derma co. Serum Price: Rs571

5 Beauty Products That You Must Have में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Skin Care Products Best Skincare Products Best Products For Skin Care Best Skincare Product 5 Beauty Products That You Must Have Good Face Products Skin Care Routine