/newsnation-english/media/media_files/2025/02/02/nLddjRPb0HTj4Ejqu2Gm.jpg)
Best Concealer For Indian Skin
Best Concealer For Indian Skin: बिना दाग और धब्बों की स्किन पाना हर महिला की चाहत होती है. ऐसे में कंसीलर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो स्किन के दाग और धब्बों को आसानी से छुटा देता है. इनका इस्तेमाल चेहरे को बेदाग दिखाने के लिए किया जाता है. ये अलग-अलग शेड्स में आते हैं. इसे लगाकर आप काफी सुंदर और आकर्षक नजर आती हैं. मेकअप को सही और प्रॉपर तरीके से स्किन में ब्लेंड करना बेहद जरुरी होता है क्योंकि इसी से आपका चेहरा खूबसूरत नजर आता है और ये आसानी से ब्लेंड हो जाते हैं, जिससे फैलने के चांस भी नहीं रहते हैं. इन्हें एप्लाई करने पर स्किन को नेचुरल फिनिशिंग मिलती है. विशेषज्ञों के अनुसार लिक्विड कंसीलर नार्मल स्किन से लेकर ऑयली और सेंसटिव स्किन के लिए एकदम सही माना जाता है लेकिन स्किन काफी ड्राई है, उनके लिए क्रीम कंसीलर अच्छा रहता है और ये अच्छी कवरेज देता है साथ ही ड्राई और सेंसटिव स्किन के लिए स्टिक कंसीलर काफी बेहतर माना जाता है.
स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करेंगे ये 5 Best Organic Toners! एजिंग इफेक्ट होगा धीमा
Best Concealer For Indian Skin जो दाग-धब्बों को ढककर बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती
सही कंसीलर शेड का चुनाव ऐसे करें
- कंसीलर का शेड स्किन टोन से मैच होना बेहद जरुरी है.
- डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए ऑरेंज और यलो रंग का कंसीलर एकदम सही रहता है.
- चेहरे पर रेड स्पॉट हैं, तो उन्हें छुपाने के लिए ग्रीन कलर का कंसीलर सही रहेगा.
- पिम्पल्स, सन बर्न या बढ़ती उम्र को छुपाना हो तो ऑरेंज रंग का कंसीलर आपके लिए सही रहता है.
ये मिलते हैं फायदे
कंसीलर की मदद से आप अपने चेहरे की फाइन लाइंस, डार्क सर्किल, पिगमेंटेशन को छुपा सकती हैं. इसकी मदद से चीकबोन्स को हाईलाइट करने में मदद मिलती है. Best Concealers आपके पलको और होठों के लिए प्राइमर की तरह काम अच्छा करते हैं.
1. Lakme 9to5 Powerplay Priming Concealer
बिल्ट-इन प्राइमर के साथ आ रहा कंसीलर पोर्स को कम करता है और धब्बों को लाइट करता है. दाग-धब्बे, काले घेरे और फाइन लाइन्स को ढकता है. इससे आपकी स्किन को नेचुरल कवरेज मिलता है. इसकी ब्लेंडेबिलिटी, फ़िनिश और टेक्सचर भी काफी बेहतर होता है.
डेली यूज़ करने के लिए भी Concealer Makeup एकदम परफेक्ट है. यह लंबे समय तक चलता है, जिससे टच-अप करने की जरुरत नहीं होती है. यूज़र्स की तरफ से भी इसे अच्छी रेटिंग्स मिली है. Lakme Concealer Price: Rs288
2. MARS Liquid Concealer
कंसीलर को जिद्दी दाग-धब्बों, काले घेरों और अलग-अलग खामियों को हाई कवरेज फार्मूले के साथ इफेक्टिव ढंग से छिपाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह कंसीलर 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. कंसीलर में हल्का और क्रीमी टेक्सचर होता है.
मार्स सील द डील हाई कवरेज कंसीलर लंबे समय तक टिकने वाला मेकअप देता है जो सुबह से रात तक टिका रहता है. यह दाग या क्रीज नहीं करता है, जिससे आपका मेकअप पूरे दिन बेदाग दिखता है. MARS Concealer Price: Rs179
3. Maybelline New York Fit me Concealer
मैट फ़िनिश, फुल कवरेज कंसीलर, खामियों और काले धब्बों को ठीक करता है. इसे इस्तेमाल करना आसान है. डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए लिक्विड कंसीलर को आंखों के नीचे या आंखों के नीचे लगाएं. कंसीलर को उंगली या ब्रश से थपथपाकर ब्लेंड करें.
Best Concealers सभी त्वचा टोन के लिए बेहतर है, जो क्रीमी एहसास देता है साथ ही दाग-धब्बे और काले घेरे छिपाने के लिए एकदम सही है. आप इसे आसानी से एप्लाई कर सकती हैं. Maybelline Concealer Price: Rs401
4. SUGAR Magic Wand Waterproof Concealer
सुनहरे रंग के साथ आ रहा मीडियम बेज शेड को वाटरप्रूफ फॉर्मूला से बनाया गया है, जो 8 घंटे तक चलता है ही खूबसूरती से दाग-धब्बों को ढकता है. सभी तरह की स्किन टोन के लिए कंसीलर एकदम बेस्ट है.
फ्लैट टिप एप्लीकेटर या उंगलियों की नोक का इस्तेमाल करके, अपनी आंख के नीचे Concealer Makeup लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें, जिससे आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. SUGAR Concealer Price: Rs738
5. MyGlamm Super Serum Concealer
हाइड्रेशन और आराम के लिए हयालूरोनिक एसिड फार्मूला वाला कंसीलर नॉन-केकी, सैटिन मैट फ़िनिश देता है. दाग-धब्बों और काले घेरों को छिपाने के लिए इसे बनाया गया है. इसका सौम्य फार्मूला सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है.
लंबे टाइम तक चलने वाला और फुल कवरेज देने वाला कंसीलर विटामिन सी से युक्त है. इसे यूज़र्स ने भी अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. MyGlamm Concealer Price: Rs475
Best Concealer For Indian Skin में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।