Best DSLR Cameras प्रोफेशनल फोटोग्राफी और व्लॉगिंग के लिए है सोने पे सुहागा, फुल फ्रेम सेंसर के साथ मिलेगा ऑटोफोकस सिस्टम

Best DSLR Cameras: प्रोफेशनल फोटोग्राफी के साथ व्लॉगिंग के लिए बेहतरीन कैमरा चाहिए, तो आप कैनन, निकॉन और सोनी जैसे शानदार ब्रांड का कैमरा ले सकते हैं. ये टॉप 5 कैमरा मॉडल फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best DSLR Cameras

Best DSLR Cameras

Best DSLR Cameras: अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी सीखने की सोच रहे हैं या व्लॉगिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो हाई क्वालिटी वाला कैमरा आपके पास जरूर होना चाहिए. मार्केट में ऐसे कई DSLR कैमरा मौजूद हैं, जो आपकी क्रिएटिविटी को नई उड़ान देते हैं. अक्सर ट्रिप और वेकेशन पर जाने वाले लोगों के लिए यह बहुत उपयोगी होता है. इन कैमरे में वो अपने यादगार पलों को संजो कर रख सकते हैं. तो चलिए, जानते हैं कुछ ऐसे बेस्ट DSLR कैमरों के बारे में जो प्रोफेशनल्स के बीच काफी पॉपुलर हैं और व्लॉगर्स का भी दिल जीत रहे हैं. 

यह 1.5 Ton Split Ac इस गर्मी आपको कमरे को बना देगी शिमला, इन्वर्टर टेक्नोलॉजी करेगी बिजली का खर्च कम

Best DSLR Cameras: शानदार बैटरी लाइफ के साथ मिलेगी 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आपको कुछ नामचीन कैमरा ब्रांड की जानकारी जरूर होगी. कैनन, निकॉन और सोनी के कैमरा को प्रोफेशनल्स सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इनकी कैमरा क्वालिटी अच्छी होती है और ये बेहतरीन फोटो निकालकर देते हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी इन टॉप ब्रांड कैमरा को अच्छा माना जाता है. सोनी और कैनन जैसे एडवांस फीचर वाले DSLR Camera for Photography की खास बात यह होती है कि इनमें स्लो मोशन, टाइम लैप्स और हाइपर लैप्स फीचर होता है, जो इंस्टाग्राम लवर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के लिए सूटेबल है. 

1. Canon EOS R10 Mirrorless Camera 

अगर फोटोग्राफी आपकी जान है, तो कैनन का यह कैमरा आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है. इसमें आप 30.4 मेगापिक्सल के पिक्चर रिजॉल्यूशन के साथ फोटो क्लिक कर सकते हैं. यह कैमरा आपको क्रिस्टल क्लियर इमेज कैप्चर करने में मदद करता है. इस Best DSLR Camera Brands का 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर व्लॉगर्स के लिए सोने पे सुहागा है. 

Canon EOS R10 Mirrorless Camera 

यहां देखें 

प्रोफेशनल लुक के साथ-साथ, इस कैमरा में आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी. इसके स्पेशल फीचर की बात करें, तो इसमें 61-पॉइंट ऑटोफोकस सिस्टम  है, जो मैनुअली सेटिंग के बिना भी ऑब्जेक्ट को ऑटोमेटिकली फोकस कर लेता है. Canon EOS R10 Mirrorless Camera Price: Rs 93,990

2. Nikon D850 Digital SLR Camera

निकॉन का ब्लैक कलर का यह कैमरा उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो फोटोग्राफी में हर डिटेल को कैप्चर करना पसंद करते हैं. इसका 45.7 मेगापिक्सल सेंसर और 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग किसी भी सीन को एकदम लाइव जैसा दिखाने में मदद करता है. चाहे आप वेडिंग फोटोग्राफी कर रहे हों या नेचर फोटोग्राफी, यह DSLR Camera for Photography हर जगह परफेक्ट है.

Nikon D850 Digital SLR Camera

यहां देखें 

इसमें शानदार बैटरी लाइफ मिलती है. टच एलसीडी को फ्लिप डाउन करते ही इसमें सेल्फी मोड एक्टिवेट हो जाता है, जिससे आप सोलो ट्रैवलिंग के दौरान अपनी सेल्फी ले सकते हैं और व्लॉगिंग कर सकते हैं. Nikon D850 Digital SLR Camera Price: Rs 2,34,040

3. Sony Alpha ILCE-7M3K 

अगर आप व्लॉगिंग के लिए DSLR कैमरा लेना चाहते हैं, जो हल्का होने के साथ प्रोफेशनल क्वालिटी भी दे, तो सोनी का यह LCE-7M3K कैमरा आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. इसका 24.2 मेगापिक्सल सेंसर और 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर इसे व्लॉगर्स की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर रखता है. इस Best DSLR Camera Brands में आपको 28-70 मिमी का ज़ूम लेंस मिल रहा है. डुअल SD कार्ड स्लॉट है. 

Sony Alpha ILCE-7M3K 

यहां देखें

कैमरा में रियल टाइम आई ऑटो फोकस है, जो ऑबजेक्ट को ऑटोमेटिकली फोकस कर लेता है. ईजी एंड परफेक्ट फोटोग्राफी के लिए इसमें टिल्टेबल एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें आप पिक्चर फ्रेम को आराम से देख सकते हैं. लो लाइट में भी इस कैमरे से फोटोग्राफी की जा सकती है. Sony Alpha ILCE-7M3K Price: Rs 1,36,490

यह भी पढ़ें: Best 75 Inch Smart TV एक्शन सीन हो या नेचर डोक्यूमेंट्री, शार्प डिटेल्स में दिखेगा हर विजुअल्स, साउंड क्वालिटी भी दमदार

4. Canon EOS R7 

अगर आप बजट फ्रेंडली रेंज में कैमरा लेना चाहते हैं और परफॉर्मेंस में कोई कॉम्प्रोमाइज़ भी नहीं करना चाहते, तो कैनन का Canon EOS R7 ले सकते हैं.  इसका 32.5 मेगापिक्सल सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर इसे प्रोफेशनल और एंट्री-लेवल फोटोग्राफर्स दोनों के लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है. इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन है, जिसकी वजह से यह Best DSLR Cameras की लिस्ट में शुमार है.

Canon EOS R7 

यहां देखें 

कंपनी इस कैमरे पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. इसमें ऑटो फोकस और मैनुअली सेटिंग ऑप्शन है. फोटो फ्रेम देखने के लिए इसमें एलसीडी टच स्क्रीन दी गई है. विभिन्न एंगल से इससे आप फोटोग्राफी कर सकते हैं. Canon EOS R7 Price: Rs 1,29,999

5. Nikon Z6 II Mirrorless Camera 

Nikon Z6 मिररलेस कैमरा है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस किसी DSLR कैमरे से कम नहीं है. 24.5 मेगापिक्सल सेंसर और 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ यह कैमरा उन व्लॉगर्स के लिए बेस्ट है जो हल्के और कॉम्पैक्ट कैमरे की तलाश में हैं. इससे आप आसानी से व्लॉगिंग कर सकते हैं. फास्ट चार्जिंग को यह DSLR Camera for Photography सपोर्ट करता है. 

Nikon Z6 II Mirrorless Camera 

यहां देखें 

इसमें 273-पॉइंट ऑटोफोकस सिस्टम दिया गया है. अपनी क्रिएटिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए यह कैमरा सबसे सूटेबल है. इससे आप वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, वेडिंग फोटोशूट ये काम कर सकते हैं. Nikon Z6 II Mirrorless Camera Price: Rs 1,63,991

Best DSLR Cameras में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Camera For Photography Best Camera For Photography DSLR Camera Brands DSLR Camera Best DSLR Camera Best DSLR Camera Brands DSLR Camera for Photography Best DSLR Cameras