/newsnation-english/media/media_files/2025/02/01/FWBMEHS4maX8pjwfPZE6.jpg)
Best Laptops Under 1 Lakh
Best Laptops Under 1 Lakh: चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रोफेशनल क्रिएटिव्स हों, गेमर हों या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जो कंटेंट बनाना पसंद करता हो. आपके लिए एक ऐसा लैपटॉप बेहद जरूरी है, जो सभी कामों को स्मूदली फास्ट स्पीड में फंक्शन करे. भारत में कई बेहतरीन लैपटॉप ब्रांड मौजूद हैं, जिसकी वजह से हमें अपने लिए बेस्ट लैपटॉप लेने में परेशानी होती है. कंफ्यूजन की वजह से हमें समझ नहीं आता कि कौन-सा लैपटॉप लें. ऐसे में अगर बजट आपकी प्राथमिकता नहीं है और आप 1 लाख तक का लैपटॉप लेना चाहते हैं तो इस लिस्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
Top 5 Smart TV With Google OS: हैंड फ़्री वॉयस कंट्रोल के साथ डिटिजल कंटेंट को सर्च करना होगा आसान! देंगे फुल एंटरटेनमेंट
Best Laptops Under 1 Lakh: हैवी वर्क के लिए हैं सूटेबल ऑप्शन
1 लाख रुपये तक के रेंज में आपको अल्ट्रा-एडवांस्ड से लेकर बजट-फ्रेंडली लैपटॉप ऑप्शन मिल जाएंगे. हालांकि यहां हम आपको हाई परफॉर्मेंस, फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड, इन-बिल्ट ग्राफिक्स कार्ड वाले लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं. ये लैपटॉप हैवी एप्लीकेशन और हैवी सॉफ्टवेयर चलाने के लिए परफेक्ट हैं. इनकी ड्युरेबिलिटी लंबे समय की है और ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. अपनी हाई एंड फीचर्स और परफॉर्मेंस की वजह से ये Top Laptop Brands की लिस्ट में शुमार हैं. यूजर्स के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिस्ट में हमने आई3, आई5 और एएमडी रायजेन लैपटॉप सभी को शामिल किया है.
1. Dell 15 Thin & Light Laptop i5
अंडर 1 लाख लैपटॉप की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है डेल के इस 15 सीरीज के लैपटॉप का. यह लैपटॉप स्लिम और लाइटवेट है. i5 प्रोसेसर के साथ इसमें आपको पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी. इसकी फास्ट क्लॉक स्पीड 4.40Ghz की है और यह सभी कार्यों को बेहतर गति से प्रोसेस कर सकता है. इस Best Laptops In India में आपको बिना किसी परेशानी के डिमांडिंग एप्लिकेशन चलाने की सुविधा मिलेगी.
यह Dell लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्री-लोडेड है. यह लैपटॉप सभी लेटेस्ट एप्लिकेशन और तकनीकी अपडेट आसानी से एक्सेस करने देता है. यह भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक है. एक्सप्रेस चार्जिंग मोड में आप इसे चार्ज कर सकते हैं. Dell 15 Thin & Light Laptop i5 Price: Rs 49,990
2. Acer Aspire Lite 12th Gen Intel Core i5 Laptop
एसर का यह लैपटॉप प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए शानदार ऑप्शन है. यहां तक कि कंटेंट क्रिएटर्स भी इसे यूज कर सकते हैं. इसपर बेसिक फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप्स स्मदूली रन होते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है जो IPS फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है. एन्हेंस्ड कलर क्वालिटी के साथ इस Top Laptop Brands में आपको लाइफलाइक पिक्चर क्वालिटी मिलेगी.
इसकी बैटरी लाइफ लंबे समय की है. बिना किसी रुकावट के इसपर आप लगातार काम कर सकते हैं. फास्ट Intel कोर i5 प्रोसेसर इसे कुछ ही समय में हमारे वर्कफ्लो को बेहतर बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है. इसके अलावा, इसमें कई कनेक्टिविटी पोर्ट हैं जो टाइप A, टाइप C और USB दोनों के साथ कंपैटिबल हैं. Acer Aspire Lite 12th Gen Intel Core i5 Laptop Price: Rs 52,990
3. HP 15s 12th Gen Intel Core i3 laptop
अगर आप ऐसे लैपटॉप मॉडल की तलाश में हैं, जो न केवल किफायती हो बल्कि हाई-परफॉरमेंस वाला भी हो, तो HP का यह लैपटॉप ले सकते हैं. यह ब्रांड भारत में टॉप लैपटॉप ब्रांड्स में से एक माना जाता है. इसका 15.6 इंच का स्क्रीन साइज और 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i3 प्रोसेसर रेगुलर इंटरनेट वर्क के लिए पर्याप्त फंक्शन देता है.
वेब ब्राउजिंग से लेकर वर्ड प्रोसेसिंग और मूवी देखने तक के लिए आप यह Best Laptops In India का लैपटॉप मॉडल ले सकते हैं. यह एक मल्टी-थ्रेडेड परफॉरमेंस भी प्रदान करता है, जिससे इसपर आप हैवी वर्क कर सकते हैं. इसकी फंक्शनिंग स्पीड अच्छी है. HP 15s 12th Gen Intel Core i3 laptop Price: Rs 37,158
यह भी पढ़ें: लेटेस्ट फीचर्स के साथ हाई स्पीड के लिए ये Best i5 Laptop 12th Generation हैं परफेक्ट ऑप्शन, मिलेगी फास्ट फंक्शनिंग स्पीड
5. Apple MacBook Air Laptop Space Grey
एप्पल का यह मैकबुक M1 चिप से लैस है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देने और सभी तरह के इंटरनेट वर्क को आसानी से करने की क्षमता रखता है. हाई वर्कफ्लो के लिए इसे Apple का सबसे अच्छा लैपटॉप माना जाता है. इस लैपटॉप को आप 18 घंटे तक चला सकते हैं. सिंगल चार्ज में यह Top Laptop Brands बिना किसी रुकावट के काम करता है और आपके वर्कफ्लो को बनाए रखता है.
इसका स्क्रीन साइज 13.3 इंच है, जो इसे इधर-उधर ले जाने के मामले में काफी पोर्टेबल बनाता है. साथ ही इसमें 8GB की RAM के साथ 256GB SSD का स्टोरेज है, जो इसे स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वालों दोनों के लिए बढ़िया बनाता है. इसके अलावा, इस Apple लैपटॉप में रेटिना डिस्प्ले दी गई है जो स्क्रीन पर डिटेल को लाइव बनाती है. Apple MacBook Air Laptop Space Grey Price: Rs 67,990
Best Laptops Under 1 Lakh में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।