ये 5 Best Lipstick Shades for Dark Lips देंगे परफेक्ट डेली लुक! समर वाइब्स के लिए हैं बेहतरीन ऑप्शन

Best Lipstick Shades for Dark Lips: क्या आप अपने लिए एक परफेक्ट लिपस्टिक शेड ढूंढ रही हैं? जो आपके होंठों पर ज्यादा पैची न दिखे. तो यह आर्टिकल आपके लिए है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Lipstick Shades for Dark Lips

Best Lipstick Shades for Dark Lips

Best Lipstick Shades for Dark Lips: क्या आपको भी लिपस्टिक शेड चुनने में कंफ्यूजन होती है? क्योंकि आपके लिप्स नेचुरली पिगमेंटेड या डार्क हैं. बहुत से लोग सोचते हैं कि डार्क लिप्स पर ब्राइट या न्यूड शेड्स अच्छे नहीं लगते, लेकिन सच ये है कि सही शेड चुनकर आप अपने लिप्स को खूबसूरत और पॉपिंग बना सकती हैं. डार्क लिप्स पर हर लिपस्टिक शेड खूबसूरत लग सकता है, बस राइट अंडरटोन और एप्लिकेशन टेक्नीक जानना जरूरी है. अगर आप भी परफेक्ट लिपस्टिक शेड की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है. यहां हम आपको 5 बेस्ट लिपस्टिक शेड्स के बारे में बता रहे हैं, जो डार्क लिप्स पर अमेजिंग लगते हैं और आपके लुक को ग्लैम अप करते हैं. 

5 Date Night Outfits For Valentine's Day: ये आउटफिट्स देंगे क्लासिक वैलेंटाइन्स वाइब, डिजाइन है बिल्कुल हटके

Best Lipstick Shades for Dark Lips: डार्क लिप्स को मिलेगा नेचुरल कलर लुक

स्मूद सटल लुक के लिए डार्क लिप्स वालों को डीप रेड, प्लम और वाइन शेड्स, ब्राउन न्यूड्स जैसे कलर शेड्स ट्राय करना चाहिए. इस टाइप के शेड्स हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं. बस लिपस्टिक लगाने से पहले कुछ बेसिक चीजों को ध्यान रखें. जैसे लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को स्क्रब करें. इससे लिपस्टिक स्मूद दिखेगी. ज्यादा डार्क लिप्स होने पर लिप प्राइमर या कंसीलर का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक का असली कलर दिखेगा. आप चाहें, तो मैट और ग्लॉसी Lipstick for Dark Skin दोनों ट्राय कर सकती हैं. अगर शेड डल लगे, तो हल्का ग्लॉस ऐड किया जा सकता है. 

1. M.A.C Retro Matte Lipstick Ruby Woo

क्लासिक एवरग्रीन लुक के लिए रेड लिपस्टिक सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. यह हर स्किन टोन और हर लिप टाइप पर सूट करती है. खासकर डार्क लिप्स के लिए डीप रेड एक परफेक्ट चॉइस है. इसमें आप मैक रूबी वू, मेबेलीन रेड ऑन फायर और लॉरिएल पेरिस का पावर रेड ट्राय कर सकती हैं. ये Lipstick for Dusky Skin लिप्स को ब्राइट करते हैं और एक बोल्ड, ग्लैमरस लुक देते हैं. 

M.A.C Retro Matte Lipstick Ruby Woo

मैक की यह लिप्स्टिक मैट फिनिशिंग वाली है. हालांकि इसमें हल्का मॉइश्र्चराइजिंग फीचर भी है. इस लिपस्टिक से आपको फुल कवरेज मिलेगी. इस रेड लिपस्टिक को लगाने से पहले हल्का कंसीलर लगाएं, ताकि शेड और भी ब्राइट दिखे. M.A.C Retro Matte Lipstick Ruby Woo Price: Rs 2300

2. Plum Matterrific Vegan Lipstick 

अगर आपको सॉफ्ट और मिस्ट्री भरा लुक पसंद है, तो प्लम और वाइन शेड्स आपके लिए बेस्ट हैं. ये शेड्स डार्क लिप्स को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करते हैं और उन्हें ग्लैमरस लुक देते हैं. डार्क और एलिगेंट के लिए आप इस शेड्स की लिपस्टिक ले सकती हैं. प्लम की इस Lipstick for Dark Skin में विटामिन ई, आलमंड ऑयल, शिया बटर और जोजोबा ऑयल का मिश्रण है, जो होंठों को मॉइश्र्चराइज रखता है. 

Plum Matterrific Vegan Lipstick 

इसके सिंगल स्वाइप में आपको फुल कवरेज मिलेगा. यह लाइटवेट लिपस्टिक हैं, जो होंठों को अच्छा पिगमेंटेशन देता है. सभी स्किन टाइप के लिए यह लिपस्टिक सूटेबल है. इसमें कई सारे शेड्स ऑप्शन मौजूद हैं. Plum Matterrific Vegan Lipstick Price: Rs 374

3. Maybelline New York Matte Lipstick Toasted Brown

परफेक्ट डेली लुक के लिए ब्राउन न्यूड शेड्स अच्छे होते हैं. इनसे डार्क लिप्स को नेचुरल कलर मिलता है. और ये हर स्किन टोन पर सूट भी करते हैं. अगर रोजाना ऑफिस मेकअप लुक के लिए आप कोई न्यूड शेड लिपस्टिक चाहिए, तो आप मेबलिन का टोस्टेड ब्राउन शेड ट्राय कर सकती हैं. इस Lipstick for Dusky Skin में आपको मिनिमल मेकअप लुक मिलेगा. 

Maybelline New York Matte Lipstick Toasted Brown

ब्राउन न्यूड लिपस्टिक को ब्राउन लिप लाइनर के साथ ब्लेंड करें, जिससे यह ज्यादा डिफाइंड दिखे. इस लिपस्टिक से आपको फुल कवरेज मिलेगा. यह मैट फिनिशिंग लिपस्टिक है, लेकिन इसमें मॉइश्रचराइजिंग फीचर है.  Maybelline New York Matte Lipstick Toasted Brown Price: Rs 220

यह भी पढ़ें: हर लड़की का ड्रीम कलेक्शन GIVA Jewellery Sets! एलिगेंस के साथ पहनें ब्यूटी पीसेज़

4. Lakme Cushion Matte Long-Lasting Lipstick 

लिप्स को फ्रेश, फेमिनिन और यंग दिखाना चाहती हैं तो बेरी पिंक शेड की लिपस्टिक लें. यह आपको इंस्टेंट फन और फ्लर्टी लुक देगा. डार्क लिपस्टिक शेड से हटके लुक पाने के लिए आप इस Best Lipstick Shades for Dark Lips को ट्राय कर सकती हैं. डार्क लिप्स पर लाइट पिंक लगाने से पहले लिप्स को कंसीलर से न्यूट्रलाइज करें. इससे शेड और भी ब्राइट दिखेगा.

Lakme Cushion Matte Long-Lasting Lipstick 

इस शेड में नायका बेरी ब्लश, लैक्मे पिंक पैशन और लॉरिएल ब्लश कार्नेशन लिपस्टिक उपलब्ध है. अगर आप साटिन फैब्रिक या फिर लाइटवेट क्लोदिंग कर रही हैं, तो ये शेड्स आपको शानदार मेकअप लुक देंगे. Lakme Cushion Matte Long-Lasting Lipstick Price: Rs 230

5. SWISS BEAUTY Non-Transfer Lipstick Coral Crush

कई बार खाना खाते वक्त या पानी पीते वक्त हमारा लिपस्टिक बर्तनों पर ट्रांसफर हो जाता है, जिससे हमारे होंठ डिसकलर और पैची दिखने लगते हैं. इससे बचने के लिए आप नॉन ट्रांसफर लिपस्टिक ले सकती हैं. डीप कोरल शेड्स की लिपस्टिक समर वाइब्स के लिए परफेक्ट रहेंगी. ये Lipstick for Dark Skin आपको फ्रेश और वाइब्रेंट लुक देंगी. 

SWISS BEAUTY Non-Transfer Lipstick Coral Crush


डीप कोरल शेड्स ऑरेंज, रेड और ब्राउन का मिन्ट-अप शेड है, जो डार्क लिप्स को ब्राइट दिखाता है. इसके साथ आप हल्का ग्लॉस भी लगा सकती हैं. इससे  डार्क लिप्स को नैचुरल ग्लो मिलेगा. SWISS BEAUTY Non-Transfer Lipstick Coral Crush Price: Rs 279

Best Lipstick Shades for Dark Lips में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Lipstick Shades For Dusky Skin Lipstick For Dusky Skin Dusky Skin Lipstick Shades Lipstick Shades Best Lipstick Shades for Dark Lips Lipstick for Dark Skin Best Lipstick Shades Lipstick Shades for Dark Lips