/newsnation-english/media/media_files/2025/01/22/0DXpFQj9rcNXe8SAuPOg.jpg)
Best Lipstick Shades For Dusky Skin
Best Lipstick Shades For Dusky Skin: अगर आपकी स्कीन डस्की है, तो आपके लिए सही लिपस्टिक शेड चुनना बेहद जरूरी है. सही लिपस्टिक शेड आपके पूरे लुक को निखार सकता है. डस्की स्किन टोन पर ऐसे शेड्स अच्छे लगते हैं, जो आपकी स्किन के वॉर्म और डीप अंडरटोन्स को कॉम्प्लिमेंट करें. ऑकेजन के हिसाब से हम सही लिपस्टिक शेड का भी चुनाव कर सकते हैं. जैसे रेगुलर यूज के लिए हमें लाइट शेड या फिर न्यूड शेड का लिपस्टिक चुनना चाहिए. वहीं, अगर हम किसी स्पेशल ऑकेजन पर जा रहे हों, तो हमें डार्क शेड वाला लिपस्टिक चुनना चाहिए. यह हमें बोल्ड लुक देता है.
Hair Cream For Women: बालों को मिलेगा जड़ से पोषण! डैमेज और उलझन जैसी परेशानी होगी दूर
Best Lipstick Shades For Dusky Skin में आपको मिलेगा ग्लैमरस लुक
अगर आपकी स्किन का अंडरटोन वॉर्म है, तो वॉर्म और न्यूट्रल शेड्स का लिपस्टिक चुनें. इससे आपको एक ब्राइट लुक मिलेगा और होंठो को अच्छी फिनिशिंग मिलेगी. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि लिपस्टिक का टेक्सचर हमें हमेशा अपने स्किन टाइप के हिसाब से चुनना चाहिए. मैट, क्रीमी या ग्लॉसी फिनिश स्किन टाइप के हिसाब से सूट करता है. डस्की स्किन अपने आप में बेहद खूबसूरत होती है. बस Lipstick For Dusky Skin आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करती है. इस लिस्ट में हमने कुछ बेस्ट लिपस्टिक शेड्स दिए हैं, जो आपके मेकअप कलेक्शन में जरूर होने चाहिए.
1. M.A.C Retro Matte Lipstick Ruby Woo
क्लासिक ब्राइट रेड शेड कलर का यह लिपस्टिक पार्टीज और फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट है. इसमें आपको लॉन्ग-लास्टिंग कवरेज मिलती है. स्मज-प्रूफ होने की वजह से यह होठों पर अच्छी तरह से बना रहता है. इसे सिंपल मेकअप के साथ पेयर करें. मैक के इस Dusky Skin Lipstick Shades में फुल कवरेज मिलती है.
इसमें हल्का मॉइश्र्चराइजिंग एलिमेंट भी है, जो होंठो में नमी बनाए रखता है. इसकी फिनिशिंग मैट वाली है. यह डर्मेटालॉजिकली टेस्टेड लिपस्टिक है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. M.A.C Retro Matte Lipstick Ruby Woo Price: Rs 2300
2. Maybelline Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick
वॉर्म ब्राउन-न्यूड शेड. मेबलिन का यह लिपस्टिक शेड डेली वियर के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह आपकी स्किन टोन को नैचुरल लुक देता है और हर आउटफिट के साथ मैच करता है. खास बात यह है कि इसे आप ऑफिस या कॉलेज में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं. इस Lipstick For Dusky Skin में आपको ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.
इस लिपस्टिक में आपको 16 घंटे तक टिकने वाला फॉर्मूला मिलेगा. यह ट्रांसफर प्रूफ लिपस्टिक है, जो पानी पीने या फिर चाय-कॉफी पीने के दौरान कप या मग पर ट्रांसफर नहीं होता. लिक्विड मैट वाले इस लिपस्टिक में आपको फुल कवरेज मिलेगी. Maybelline Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick Price: Rs 426
3. Lakme Absolute Matte Revolution Lip Color Mauve Me
सटल और एलिगेंट लुक के लिए माउव कलर का यह लिपस्टिक शेड ट्राय किया जा सकता है. यह शेड कैजुअल आउटिंग्स और डे टाइम इवेंट्स के लिए परफेक्ट है. अगर आप अपने लुक में सॉफ्टनेस चाहती हैं, तो लैकमी के इस लिपस्टिक को ले सकती हैं. इसका टेक्सचर काफी अच्छा है. अप्लाई करने के दौरान इस Dusky Skin Lipstick Shades में आपको क्रीमी फिनिशिंग मिलेगी. वहीं, थोड़ी देर बाद यह मैट हो जाता है.
इंडियन स्किन टोन के लिए यह बहुत बढ़िया शेड है. इसका पिगमेंटेशन भी बहुत अच्छा है. यह होंठों पर बहुत भारी नहीं लगता. लॉन्ग लास्टिंग एप्लिकेशन के साथ इसमें आपको फुल कवरेज मिलेगी. Lakme Absolute Matte Revolution Lip Color Mauve Me Price: Rs 825
4. MARS Plush Velvet Ultra Matte Lipstick
शादी या फेस्टिवल्स जैसे इवेंट्स में ग्लैम लुक के लिए आप वाइन डाइन शेड का यह लिप्सिटक ट्राय कर सकती हैं. यह पिंक और वाइन कलर का परफेक्ट मिक्स होता है. अगर आपको अपने लुक में बोल्डनेस चाहिए, तो इस लिपस्टिक को लगा सकती हैं. इसे सिंपल आईलाइनर और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर करें.
इस Best Lipstick Shades For Dusky Skin में आपको स्मूद ग्लाइडिंग मिलेगी. इसकी फिनिशिंग मैट है. हाईली पिगमेंटेड होने की वजह से यह अच्छी तरह से आपके होंठो पर लगता है. नॉन ड्राय होने की वजह से इसमें आपको पल्म लिप्स मिलेंगे. MARS Plush Velvet Ultra Matte Lipstick Price: Rs 185
5. Huda Beauty Power Bullet Matte Lipstick - Third Date
डस्की स्किन पर रेड न्यूड शेड्स भी काफी अच्छे लगते हैं. रेड न्यूड शेड्स आपको नैचुरल और सोफिस्टिकेटेड लुक देते हैं. यह हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट ऑप्शन होता है. इसे आप सिंपल आईलाइनर और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर कर सकती हैं. अगर आप कुछ यूनिक और क्लासी ट्राय करना चाहती हैं, तो इस Lipstick For Dusky Skin को ले सकती हैं.
यह शेड खासतौर पर फेस्टिवल्स और पार्टीज़ के लिए बेस्ट है. लाइटवेट होने की वजह से यह होंठो पर बिल्कुल हल्का रहता है. इसमें लाइट मॉइश्चराइजिंग एलिमेंट भी है. स्मूद और नॉन-ड्राईिंग फिनिश होने की वजह से इससे आपके होंठ नेचुरली हेल्दी भी रहते हैं. Huda Beauty Power Bullet Matte Lipstick - Third Date Price: Rs 2200
Best Lipstick Shades For Dusky Skin में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।