/newsnation-english/media/media_files/2025/02/02/Xc1QKVxqO7oNkmUtLznW.jpg)
Best Speaker Bar For TV
Best Speaker Bar For TV: यहां आपको बेस्ट साउंडबार के बारे में बताया जा रहा है, जो गेमिंग और फिल्में देखने, दोनों बहुत मजेदार बना देते हैं. इनमें मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जाते हैं, जिसमें ब्लूटूथ के अलावा HDMI (ARC), USB, ऑप्टिकल सपोर्ट दिया गया है. जिससे अलग-अलग डिवाइस को इनसे कनेक्ट किया जा सकता है. इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी बेहतर है और ये दिखने में भी काफी प्रीमियम लगते हैं. इनके साथ रिमोट फंक्शन आता है, जिससे पावर ऑन-ऑफ, इनपुट सेलेक्शन और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे काम किए जा सकते हैं. इनकी ऑडियो क्वालिटी काफी लाउड है साथ ही मिड्स और Highs ज्यादा क्रिस्प है. हेवी बेस वाले साउंडबार को यूज़र्स ने भी काफी पसंद करके टॉप रेटिंग्स दी है. आपके ऑडियो एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलने के लिए इन साउंडबार को डिज़ाइन किया गया है. इन साउंडबार के साथ सबवूफर आता है, जो धमाकेदार परफॉर्मेंस देने की वजह से जाने जाता है.
Best Speaker Bar For TV से मिलेगा आउटस्टैंडिंग ऑडियो एक्सपीरियंस
साउंडबार में ड्राइवर लगे हैं, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. ये साउंडबार डॉल्बी ऑडियो इफ़ेक्ट के साथ आते हैं और पावरफुल साउंड आउटपुट देते हैं, जिससे विज़ुअल्स रीयलिस्टिक नजर आते हैं. क्रिस्टल क्लियर डायलॉग की वजह से ऐसा लगता है कि आवाज़ स्क्रीन पर दिख रही चीज़ों से बिल्कुल मेल खाती है, ऐसा लगता है जैसे आवाज़ सीधे टीवी से ही आ रही हो. इन Sound Bar For TV में आप अपने मुताबिक साउंड मोड्स का चुनाव भी कर सकते हैं, जो कंटेंट की ऑडियो क्वालिटी को अपग्रेड करते हैं. इन्हें बड़ी ही आसानी से टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.
1. Sony HT-S400 2.1ch Dolby Soundbar
वर्चुअल सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस साउंडबार की बिल्ड क्वालिटी भी काफी बेहतर है. कॉम्पैक्ट रिमोट कंट्रोल और OLED डिस्प्ले के साथ इसके फंक्शन को कंट्रोल करना आसान है. एस-फोर्स प्रो टेक्नोलॉजी के साथ सोनी के इस साउंडबार को डिज़ाइन किया गया है, जो सराउंड और डॉल्बी डिजिटल सिनेमैटिक सराउंड साउंड बनाते हैं.
इसमें HDMI ARC या ऑप्टिकल कनेक्शन के साथ अपने टीवी से कनेक्ट करना आसान है. इस Best Speaker Bar For TV का 330W पावर आउटपुट कंटेंट को रीयलिस्टिक बनाता है साथ ही इस साउंडबार के साथ वायरलेस सबवूफर आता है, जिससे डीप और क्रिस्प बेस साउंड मिलती है. Sony Soundbar Price: Rs21,990
2. Samsung 370 W 3.1 ch Dolby Soundbar
सैमसंग के इस स्टाइलिश और पावरफुल साउंडबार में ब्लूटूथ और वायरलेस कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे इसे किसी भी डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. साउंडबार रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है और इसे आप दीवार पर लगा सकते हैं.
इस TV Soundbar में ऑडियो आउटपुट सराउंड साउंड के साथ मिलता है. 3.1 वाले साउंडबार के साथ अपने होम एंटरटेनमेंट को एक नए लेवल पर ले जाया जा सकता है. लिविंग रूम को सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है. Samsung Soundbar Price: Rs16,334
3. ZEBRONICS Zeb-Juke BAR Dolby 5.1 soundbar
जेब्रोनिक्स के इस साउंडबार और डुअल रियर वायरलेस सैटेलाइट 5.1 कॉन्फ़िगरेशन के साथ क्रिस्प साउंड मिलती है. थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए साउंडबार डॉल्बी ऑडियो तकनीक से लैस है. इसमें BT v5.0, USB, AUX, ऑप्टिकल (IN) और TV (ARC) जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं.
साउंडबार में फ़ास्ट और आसान मोड की पहचान के लिए एलईडी डिस्प्ले की सुविधा मिल रही है. Sound Bar For TV लैपटॉप, टेलीविजन, टैबलेट, स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है. इसका 525 वॉट साउंड आउटपुट है. ZEBRONICS Soundbar Price: Rs11,999
4. GOVO GoSurround 990 5.1 Speaker Bar For TV
इस साउंड सिस्टम में आप अलग-अलग तरह के इक्वलाइज़र मोड को चेंज करके बेहतरीन साउंड का एक्सपीरियंस लें सकते हैं. साउंडबार का एकदम कॉम्पैक्ट डिज़ाइन है जिससे यह कम जगह में भी आसानी से फिट हो जाता है. इसकी मल्टीपल कनेक्टिविटी भी बहुत बढ़िया है. यूज़र्स ने भी इसे अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है.
सराउंड साउंड सिस्टम घर को सिनेमाहॉल के रूप में बदल देता है. Best Speaker Bar For TV की मदद से अगर आप मूवीज, वेब सीरीज देखते वक्त या म्यूजिक सुनते वक्त आपका रूम 3D साउंड से भर जाता है. इसमें सबसे स्टाइलिश एलईडी लाइट्स लगी हुई है, जो आपके एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बने देती है. GOVO Soundbar Price: Rs9,999
5. boAt Aavante Bar Azure Pro Soundbar
म्यूजिक स्ट्रीमिंग, फिल्में और वेब सीरीज के साथ बहुत कुछ देखने और सुनने के लिए साउंडबार एकदम बेस्ट है. कस्टमाइज्ड बेस और ट्रेबल कंट्रोल फीचर साउंडबार में दिया गया है. एंटरटेनमेंट अपग्रेड करने के लिए साउंडबार में मूवी, म्यूज़िक, न्यूज़ और 3D EQ मोड दिया गया है.
स्लिम डिजाइन के साथ आ रहा प्रीमियम फिनिश वाला साउंडबार वॉल-माउंटेबल साउंडबार में वॉल्यूम कंट्रोल बटन, पावर ऑन/ऑफ बटन और इनपुट बटन दिया गया है. इस TV Soundbar की बिल्ड क्वालिटी भी काफी बेहतर है. boAt Soundbar Price: Rs10,999
Best Speaker Bar For TV में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।