/newsnation-english/media/media_files/2025/02/11/tHzX3wjMB4JbHIaGcp6P.jpg)
Dark Circles Removal Cream
Dark Circles Removal Cream: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल से सबसे ज्यादा असर जो पड़ रहा है, वो है आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स का होना. लड़की हो या लड़का, महिला हो या पुरुष, हर कोई डार्क सर्कल्स से परेशान है. आमतौर पर आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने का कारण थकान और नींद की कमी को माना जाता है, क्योंकि ज्यादा मेहनत करने के बाद पर्याप्त नींद न लेने से चेहरे पर थकान आ जाती है, जिससे डार्क सर्कल हो सकते हैं साथ ही स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की आदत की वजह से शरीर में पानी की कमी होती है और डिहाइड्रेशन के कारण डार्क सर्कल्स बनने लगते हैं. पूरा दिन काम करने की वजह से भी स्क्रीन पर काम करने का टाइम भी बढ़ रहा है, बच्चे मोबाइल और टीवी में अपना पूरा टाइम बिता देते हैं, जिससे ज्यादा फोकस करने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं. डार्क सर्कल यानि आंखों के नीचे काले घेरे होने का एक कारण बीमारियां भी हैं. बीमार होने की वजह से लोग सही ढंग और स्वस्थ खा-पी नहीं पाते जिसका सीधा असर शरीर पर पड़ता है. कमजोरी तो शरीर में आती ही है और डार्क सर्कल्स की परेशानी भी हो जाती है साथ ही और भी कई कारण है, जिससे यह परेशानी हो सकती है.
House of Pataudi: रॉयल्टी और एलिगेंस का परफेक्ट फ्यूजन है ये फैशन लेबल, हर आउटफिट में मिलेगा नवाबी अंदाज
Dark Circles Removal Cream से मिलेंगे इफेक्टिव रिजल्ट
डार्क सर्कल्स आपके चेहरे से सुंदरता छीन लेते हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स या क्रीम को खरीद लेते हैं लेकिन उन्हें मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं और कई बार ये हानिकारक हो सकते हैं, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है. ऐसे में हम आपके लिए डार्क सर्कल्स रिमूवल क्रीम लेकर आएं हैं, जिन्हें अप्लाई करने से पहले अपने चेहरे को बढ़िया से साफ करना चाहिए. उसके बाद क्रीम को हल्के हाथों से अपने आंखों के नीचे लगाना चाहिए और बेहतर रिजल्ट के लिए इन्हें रोज रात को सोने से पहले लगाना चाहिए. इन क्रीम से कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है. इन Cream For Dark Circles Removal में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हैं और निखार लाते हैं. ये क्रीम अंडर आई एरिया को टाइट करके रिंकल्स और फाइन लाइंस को मिटा देती है और स्किन को हाइड्रेट करती है, जिससे निखार आ जाता है.
1. RAWLS Coffee Under Eye Cream
शिया बटर, जोजोबा तेल, टी ट्री तेल, एलोवेरा, बादाम तेल से बनी यह क्रीम महिलाओं और पुरुषों के लिए एकदम बेस्ट है. डार्क सर्कल्स रिमूवल क्रीम डार्क सर्कल्स, पफनेस और फाइन लाइन्स को ठीक करती है.
Dark Circles Removal Cream का इस्तेमाल करना काफी आसान है. बस आंखों के नीचे लगाने के लिए ब क्रीम को पंप करके बाहर निकालें और आराम के लिए कूलिंग रोलर से धीरे से मालिश करें. इसे रेगुलर यूज़ करके आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. RAWLS Cream Price: Rs446
2. SWOSH Under Eye Cream Roll On For Dark Circles
अंडर आई रोलर क्रीम डार्क सर्कल को कम करता है, आंखों की सूजन को कम करता है, महीन रेखाओं और झुर्रियों को हटाती है. Best Dark Circles Cream अंडर आई एरिया की त्वचा को मॉइस्चराइज़, पोषण और हाइड्रेट करती है.
यह क्रीम डार्क सर्कल्स को कम करती है, टैन को हटाती है, डार्क स्किन को बेहतर बनाती है और हल्का करती है. जोजोबा और विटामिन E के साथ क्रीम को बनाया गया है. SWOSH Cream Price: Rs499
3. 7 DAYS Under Eye Roll On Cream
क्रीम डार्क सर्कल्स की उपस्थिति को कम करती है और आँखों के नीचे के सेंसिटिव एरिया को सूरज की रोशनी से बचाती है. आँखों के नीचे के एरिया को डिटॉक्सीफाई और डीप तरीके से मॉइस्चराइज़ करती है और झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करती है.
Cream For Dark Circles Removal त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार बनाती है. इसे आपको दिन में दो बार लगाना है, जिससे अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. 7 DAYS Cream Price: Rs275
इन Home Date Night Outfits को पहनकर वैलेंटाइन डे को बनाएं सुपर स्पेशल! मिलेगा एकदम नया और फ्रेश लुक
4. Cureskin Bio-Peptide Under Eye Gel
क्योरस्किन बायो-पेप्टाइड अंडर आई जेल पेप्टाइड्स और हायलूरोनिक एसिड को कंबाइन करता है, जो कोलेजन की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है और हाइड्रेट करता है साथ ही झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करता है.
एन्ड्रोग्राफिस पैनिक्युलेटा लीफ एक्सट्रैक्ट आंखों के नीचे के सेंसिटिव एरिया को पोषण और सेफ्टी देता है. Dark Circles Removal Cream सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है. Cureskin Cream Price: Rs565
5. BE SOULFULL Revive Eyes Under Eye Roll On Cream
कैफीन और विटामिन ई से बनी क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है. नींद की कमी या तनाव के कारण थकी हुई दिखने वाली आंखों के लिए एक इफेक्टिव तरीके से तरोताजा और पुनर्जीवित करती है. इसकी मदद से इफेक्टिव रिजल्ट मिलते हैं.
क्रीम को हल्के हाथों से अपने आंखों के नीचे लगाना चाहिए और बेहतर रिजल्ट के लिए इन्हें रोज रात को सोने से पहले लगाना चाहिए. BE SOULFULL Cream Price: Rs399
Dark Circles Removal Cream में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।