ड्राय स्किन का रामबाण इलाज Face Oil For Dry Skin, चेहरे को दें नमी और ग्लो

Face Oil For Dry Skin: सर्दी के मौसम में चेहरा रुखा-सूखा लग रहा है? हजार बोतल पानी पीने और लाख ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करने के बाद भी कोई सुधार नहीं आ रहा? तो फेस ऑयल यूज करें.  

author-image
Priya Singh
New Update
Face Oil For Dry Skin

Face Oil For Dry Skin

Face Oil For Dry Skin: अगर आपकी स्किन सर्दियों में रूखी-सूखी हो जाती है और कोई क्रीम लगाने के बाद भी असर नहीं होता, तो चिंता मत कीजिए. आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को जबरदस्त नमी और नेचुरल ग्लो देगा. हम बात कर रहे हैं फेस ऑयल की, जो आपकी ड्राय स्किन के लिए किसी जादू से कम नहीं है. तो आइए, जानते हैं कुछ असरकारक फेस ऑयल के बारे में जिनका फायदा तुरंत नजर आता है. इन्हें रेगुलर इस्तेमाल करने से आपका फेस कुछ ही दिनों में हेल्दी और ग्लोइंग दिखने लगेगा.

देसी डिजाइन के ये Bandhani Kurta Sets हैं यंग लड़कियों के लिए परफेक्ट

Face Oil For Dry Skin: आपके स्किन का बेस्ट फ्रेंड, जो हमेशा रखे आपकी त्वचा का ख्याल

फेस ऑयल आपकी स्किन को डीप नमी देने के साथ-साथ उसे सॉफ्ट और स्मूद बनाता है. अगर आपकी स्किन हर वक्त खिंची-खिंची सी लगती है, तो फेस ऑयल इसे रिलैक्स कर देगा. इसमें ऐसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो स्किन में गहराई तक जाकर उसे हाइड्रेट करते हैं और आपको ग्लोइंग स्किन देते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे Dry Skin Facial Oil के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने अच्छी रेटिंग दी है और जिनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. फेस ऑयल को रात में सोने से पहले लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. रातभर में ये आपकी स्किन को डीपली हाइड्रेट करते हैं और सुबह आपको सॉफ्ट और ग्लोइंग चेहरा मिलता है. 

1. MYSTIQ LIVING Pure Argan Oil

यह मिस्टिक का प्योर आर्गन ऑयल से बना फेस ऑयल है. इसे 'लिक्विड गोल्ड' भी कहा जाता है. ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ एंटी-एजिंग का भी काम करता है. यानी ड्राय स्किन के साथ-साथ आपको झुर्रियों से भी मुक्ति मिलेगी. अगर आप इस Face Massage Oil को रोजाना रात में इस्तेमाल करते हैं, तो यह एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करेगा. 

MYSTIQ LIVING Pure Argan Oil

इसमें आवश्यक फैटी एसिड है, जो आपकी त्वचा को कोमल और तरोताजा बनाता है. स्किन को नॉरिश और हाइड्रेट करने के लिए आप यह फेस ऑयल यूज कर सकते हैं. हेयर ग्रोथ में भी यह तेल कारगर है. MYSTIQ LIVING Pure Argan Oil Price: Rs 399

2. Passion Indulge Unisex Face Oil 

इस फेस ऑयल का मेन इंग्रीडिएंट ऑलिव ऑयल है. ऑलिव ऑयल को जैतून का तेल भी कहा जाता है. इसमें एंटी एजिंग गुण होता है. 25 साल से ऊपर वाले लोग इसे लगा सकते हैं. इसमें भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स है, जो त्वचा पर उम्र बढ़ने के असर को धीमा कर देगा. सोने से पहले हर रोज इस Dry Skin Facial Oil से मालिश करने से चेहरे को नेचुरल ग्लो मिलेता है. 

 Passion Indulge Unisex Face Oil 
 
सर्दी के मौसम में अगर आप किसी बर्फ वाली जगह पर घूमने गए हैं, तो इस फेस ऑयल को अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपकी टैनिंग भी दूर हो जाएगी. नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने इस ऑयल में पपीता, नारंगी, टमाटर और हल्दी का मिश्रण है. Passion Indulge Unisex Face Oil Price: Rs 383

3. Dazzle Me 100% Natural Face Oil 

डल और ड्राई स्किन के लिए डैज़ल मी के इस फेस ऑयल को काफी पसंद किया जाता है. आर्गन ऑयल से बने इस फेस ऑयल में एंटी एजिंग और एंटी एक्ने गुण है. यह चेहरे के ओपन पोर्स को भी अच्छी तरह से हिल करता है और आपको हाइड्रेटेड स्किन देता है. इस Face Massage Oil को रोजाना चेहरे पर लगाने से आपके स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ेगी.

Dazzle Me 100% Natural Face Oil 

यह ऑयल स्किन के नैचुरल ऑयल से मेल खाता है, जिससे आपकी स्किन को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन मिलती है. आर्गन ऑयल वाले इस फेस ऑयल को लगाने से स्किन के स्ट्रेच मार्क्स भी कम होते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. Dazzle Me 100% Natural Face Oil Price: Rs 590

यह भी पढ़ें: Best Mom Jeans For Womens ये स्ट्रेचेबल जींस मॉडर्न लुक के साथ देंगी अल्टीमेट कंफर्ट! लगेंगी सबसे फैशनेबल

4. Sesa Kumkumadi Face Oil 

बिना किसी साइड इफेक्ट्स के अगर आप लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए कोई अच्छा सा फेस ऑयल लेना चाहते हैं, तो सेसा का यह कुंकुमादि फेस ऑयल ले सकते हैं. डार्क स्पॉट्स को यह चंद दिनों में दूर कर देता है. इसे लगाने से आपको ब्राइट स्किन मिल सकती है. सभी तरह के स्किन टाइप वाले इस Face Oil For Dry Skin को लगा सकते हैं. 

Sesa Kumkumadi Face Oil 

इसे रेगुलर इस्तेमाल से स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है, जो किसी भी क्रीम से नहीं मिलता. अगर आप मेकअप करते हैं, तो अपनी फाउंडेशन में थोड़ा सा फेस ऑयल मिक्स कर सकते हैं. इससे आपका मेकअप एकदम फ्लॉलेस लगेगा और स्किन भी हाइड्रेटेड रहेगी. Sesa Kumkumadi Face Oil Price: Rs 399

5. Nat Habit Turmeric Rosehip Face Oil 

नट हैबिट का यह फेस ऑयल रोज़हिप ऑयल से बना है. रोज़हिप ऑयल में विटामिन C और A भरपूर होता है, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है. इस फेस ऑयल को लगाने के बाद आपको जो निखार मिलेगा, वो देखने लायक होगा. सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें. अब हल्के हाथों से इस Dry Skin Facial Oil को लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें.

Nat Habit Turmeric Rosehip Face Oil 

इससे आपके स्किन में नमी बने रहेगी. ड्राय स्किन की समस्या तुरंत दूर हो जाएगी. ये फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी कम करते हैं. यानी यंग और फ्रेश स्किन के लिए भी आप इसे यूज कर सकते हैं. Nat Habit Turmeric Rosehip Face Oil Price: Rs 429

Face Oil For Dry Skin में अन्य विकल्प देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

facial oils Face Oil For Dry Skin Dry Skin Facial Oil Face Massage Oil Face Oil Facial Oil Oil For Dry Skin Face