Gaming Laptop With OLED Display: वर्चुअल बैटल ग्राउंड में मिलेगा रियल टाइम एक्सपीरिएंस, शानदार है पिक्चर और ऑडियो क्वालिटी

Gaming Laptop With OLED Display: ओएलइडी डिस्प्ले के साथ आने वाले गेमिंग लैपटॉप में आपको डीप ब्लैक, रिच कलर और स्टनिंग कॉन्ट्रास्ट के साथ क्रिस्टल क्लीयर विजुअल एक्सपीरिएंस मिलता है.

author-image
Priya Singh
New Update
Gaming Laptop With OLED Display

Gaming Laptop With OLED Display

Gaming Laptop With OLED Display: कुल मिलाकर गेमिंग विजुअल्स और साउंड इफेक्ट का खेल होता है. इनदोनों में से अगर कोई एक चीज भी गड़बड़ हो, तो समझिए पूरा खेल खराब. और आपका मजा भी. यानी कि इनदोनों के बिना एंटरटेनमेंट का कोई मतलब नहीं. अब अगर आप भी गेमिंग करते हैं, तो औने-पौने लैपटॉप पर दांव लगाने से अच्छा है कि एक अच्छी डिस्प्ले वाला लैपटॉप ले लें. अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी का मतलब यहां OLED डिस्प्ले से है. दरअसल ओएलइडी डिस्प्ले में ट्रू ब्लैक, इंटेंस कॉन्ट्रास्ट और विविड कलर ऑप्शन यानी कि विभिन्न रंग विकल्प मिलता है. इससे लैपटॉप में दिख रहा दृश्य बिल्कुल रियल लगता है.

विश्वसनीय ब्रांड के ये Handy Bluetooth Speaker देंगे क्रिस्टल-क्लियर और लाउड साउंड! पंची बेस से हिलेगा फ्लोर

Gaming Laptop With OLED Display: हाई स्पीड बैटल्स में मिलेगा स्मूद एक्सपीरिएंस

ओएलइडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वाले गेमिंग लैपटॉप पर आप फास्ट एक्शन सीन वाला गेम साइबरपंक 2077, शानदार लैंस्केप वाला गेम रेड डेड रिडंप्शन और फोरज़ा हॉरिज़ॉन 5 सभी को लाइफ लाइक पिक्चर क्वालिटी में खेल सकते हैं. तो अब केवल टीवी तक इस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में सीमित रहने से अच्छा है कि हम OLED Laptop भी घर ले आएं. इससे हमारा और घर में रहने वाले छोटे बच्चों का भी सही एंटरटेनमेंट होगा. लिमिटेड समय के लिए हम खुद को और बच्चों को एक एडवांस और अपडेटेड स्किल से रूबरू करवा पाएंगे. फास्ट रिस्पॉन्स टाइम के साथ स्मूद गेमिंग के लिए ये लैपटॉप सूटेबल हैं. 

1. ASUS Zenbook 14 3K OLED Laptop

आसुस का यह गेमिंग लैपटॉप OLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह एक स्लिम और पावरफुल मशीन है, जिसमें आपको नेक्स्ट लेवल विजुअल और स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगा. इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच की है. 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आप रिच कलर्स, डीप ब्लैक्स और शार्प डिटेल्स देख सकते हैं. डिमांडिंग गेम्स के लिए यह Best Gaming Laptop है. इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर पर यह काम करता है.

ASUS Zenbook 14 3K OLED Laptop

यहां देखें 

इसमें इंटेल आर्क ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट है, जिससे आपको स्मूद गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. माइनक्राफ्ट, वैलोरेंट और कैजुअल गेमिंग आप इसपर आराम से कर सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 1टीबी की है. ASUS Zenbook 14 3K OLED Laptop Price: Rs 1,04,990

2. HP OMEN Gaming AI Laptop

एचपी का यह ओमन सीरीज का लैपटॉप सीरीयल गेमर्ल के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 14 इंच का ओएलइडी डिस्प्ले है, जो 2.8K का पिक्चर रिजॉल्यूशन देता है. 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इसपर आप लैग फ्री परफॉर्मेंस एक्स्पीरिएंस कर सकते हैं. इसका रिस्पॉन्स टाइम 0.2 मिली सेकेंड का है. इस OLED Laptop में आपको अल्ट्रा स्मूद गेमप्ले मिलेगा. डीप कॉन्ट्रास्ट के साथ इसपर आप स्टनिंग विजुअल क्वालिटी का मजा ले सकते हैं.

HP OMEN Gaming AI Laptop

यहां देखें 

साइबरपंक 2077, मेट्रो एक्सोडस और असैसिन्स क्रीड वल्लाह जैसे गेम इस लैपटॉप में स्मूदली रन करते हैं. इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर पर यह लैपटॉप काम करता है. एनवीडिया ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के साथ इसमें आपको फास्ट फ्रेम रेट और हाई एंड परफॉर्मेंस मिलेगी. HP OMEN Gaming AI Laptop Price: Rs 1,44,990 

3. Lenovo LOQ Intel Core i5 Gaming Laptop

लेनोवो का यह लैपटॉप गेमिंग का पावरहाउस है. स्मूद और इमर्सिव गेमप्ले के लिए इसे डिजाइन किया गया है. इस आई5 लैपटॉप में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी मिलेगी. कॉल ऑफ ड्युटी, साइबरपंक 2077 और वैलोरेंट जैसे गेम आप इसपर आराम से खेल सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. इस Best Gaming Laptop में आपको फुलएचडी विजुअल एक्सपीरिएंस मिलेगा. 

Lenovo LOQ Intel Core i5 Gaming Laptop

यहां देखें 

144 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ आप इसपर कलर एक्युरेसी और वाइब्रेंट विजुअल्स अनुभव कर सकते हैं. इस लैपटॉप में हाई हीटिंग की समस्या कभी भी नहीं होती है. इसमें डुअल फैन कूलिंग सिस्टम है, जो ओवरहीटिंग से बचाता है. लॉन्ग टाइम गेमिंग सेशन के लिए आप इसे ले सकते हैं. Lenovo LOQ Intel Core i5 Gaming Laptop Price: Rs 75,990

यह भी पढ़ें: घर और ऑफिस के लिए Best Split ACs, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा बेस्ट कूलिंग परफॉर्मेंस

4. Acer Swift Go 14 Premium Laptop 

एसर का यह लैपटॉप लाइटवेट लेकिन पावरफुल गेमिंग लैपटॉप है. हाई स्पीड में गेमिंग के लिए आप इस आई7 लैपटॉप को ले सकते हैं. इंटेल आर्क ग्राफिक्स की मदद से इसमें स्मूद गेमप्ले एक्सपीरिएंस मिलता है. इस लैपटॉप में आप GTA V, CS: GO  जैसे गेम तूफान स्पीड में खेल सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच की है. यह Gaming Laptop With OLED Display 100% DCI-P3 कलर एक्युरेसी देता है. 

Acer Swift Go 14 Premium Laptop

यहां देखें 

आप इसपर डीप ब्लैक, वाइब्रेंट विजुअल्स और इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 1टीबी की है. इसमें अल्ट्रा फास्ट लोड टाइम मिलता है. मल्टीटास्किंग के लिए भी आप इसे ले सकते हैं. Acer Swift Go 14 Premium Laptop Price: Rs 92,999

5. Dell XPS 14 9440 Laptop

क्या आप गेमिंग के लिए एक AI इनेबल्ड लैपटॉप ढूंढ रहे हैं? तो डेल का यह XPS 14 9440 लैपटॉप लीजिए. इस लैपटॉप में आपको आई7 प्रोसेसर मिलेगा. 16जीबी रैम मैमोरी और 1टीबी की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आप इसमें फास्ट गेमिंग कर सकेंगे. इसकी स्क्रीन साइज 14.5 इंच की है. इस OLED Laptop पर आप 3.2K का पिक्चर रिजॉल्यूशन एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. 

Dell XPS 14 9440 Laptop

यहां देखें 

टच स्क्रीन होने की वजह से इसे यूज करना और भी आसान है. इसमें बैकलीट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट सेंसर है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह लैपटॉप काम करता है. थिन और लाइटवेट होने की वजह से आप इसे कैरी कर सकते हैं. Dell XPS 14 9440 Laptop Price: Rs 2,01,990

Gaming Laptop With OLED Display में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमGaming Laptop With OLED Displayतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Gaming Laptops Gaming Laptops Gaming Laptop With OLED Display OLED Laptop Best Gaming Laptop Gaming Laptop Laptop With OLED Display Gaming Laptop Price Laptop Gaming Price