/newsnation-english/media/media_files/2025/02/04/UwDBw92ObCIwppfdec1J.jpg)
Kent Water Purifier
Kent Water Purifier: यहां केंट वाटर प्यूरीफायर के बारे में बताया जा रहा है, जो रिवर्स ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इन वाटर प्यूरीफायर यूवी प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है, जो पीने के पानी में मौजूद हर तरह के हानिकारक केमिकल बैक्टीरिया को जड़ से हटा देते हैं, जिससे आपको मिनरल्स से भरपूर पानी मिलेगा. इनमें कॉपर के साथ टीडीएस कंट्रोल फंक्शन भी मिल रहा है, जो पानी का टेस्ट और मिनरल्स को बरकरार रखता है. इनकी मल्टीपल प्यूरीफिकेशन तकनीक और पीने के पानी को 100% तक शुद्ध कर सकती है. इनमें जीरो वॉटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे प्यूरीफायर पानी की बर्बादी को काफी कम कर देता है. इनके स्टोरेज टैंक में यूवी एलईडी है,जिससे वाटर प्यूरीफायर शुद्ध पानी को लंबे समय तक शुद्ध रखता है.स्पेस-सेविंग फीचर से लैस वाटर प्यूरीफायर का स्लीक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन है. ये वाटर प्यूरीफायर ज्यादा वॉटर स्टोरेज कैपसिटी के साथ आते हैं. ये बिजली की खपत भी काफी कम लेते हैं. कंपनी की तरफ से इन वाटर प्यूरीफायर पर वारंटी भी दी जा रही हैं.
Kent Water Purifier देते हैं पीने का शुद्ध पानी
ये वाटर प्यूरीफायर 1 घंटे में 20 लीटर तक पानी साफ कर सकते हैं. खारे पानी, नल के पानी और नगरपालिका जल को प्योर बनाने के लिए इन्हें डिज़ाइन किया गया है. इनमें आरओ, यूवी, यूएफ, टीडीएस कंट्रोल, यूवी इन-टैंक की खूबियों के साथ हाई प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे पानी काफी ज्यादा प्योर और हेल्दी हो जाता है. केंट के Best Water Purifier For Home बैक्टीरिया, वायरस, रसायन और यहां तक कि आर्सेनिक, जंग, कीटनाशक और फ्लोराइड जैसी घुलनशील अशुद्धियों को भी हटा देते हैं, जिससे यूज़र्स ने इन्हें काफी पसंद किया है.
1. KENT Grand RO Water Purifier
केंट का वाटर प्यूरीफायर आर्सेनिक, जंग, कीटनाशकों और फ्लोराइड जैसे घुलनशील कैमिकल को भी हटा देता है साथ ही बैक्टीरिया और वायरस को मारता है जिससे पानी 100% प्योर और पीने लायक हो जाता है. 8 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी वाले वाटर प्यूरीफायर में शुद्ध पानी को लंबे समय तक शुद्ध रखने के लिए स्टोरेज टैंक में यूवी एलईडी लैंप है.
Best Water Purifier In India 1 घंटे में 20 लीटर तक पानी को साफ कर सकता है और इस पर 4 साल की वारंटी भी मिल रही है. टीडीएस कंट्रोल सिस्टम शुद्ध पानी के टीडीएस लेवल को एडजस्ट करता है, जिससे पीने के पानी में जरुरी नेचुरल मिनरल्स बने रहते हैं और टेस्ट भी बेहतर हो जाता है. KENT Water Purifier Price: Rs10,999
2. KENT Supreme Copper RO Water Purifier
आरओ, यूवी, यूएफ, टीडीएस कंट्रोल, यूवी इन-टैंक जैसी मल्टीपल प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा वाटर प्यूरीफायर पानी को शुद्ध और पीने योग्य बनाती है. इससे पानी में मौजूद जरुरी मिनरल्स भी बने रहते हैं. यह प्यूरीफायर कॉपर के गुणों के साथ आता है.
इस Best Water Purifier For Home के स्टोरेज टैंक में यूवी एलईडी लाइट लगी है, जो शुद्ध पानी को बैक्टीरिया से दूर रखती है और उसे शुद्ध बनाए रखती है. वाटर प्यूरीफायर म्यूनिसिपल वाटर, बोरवेल और टैंकर के लिए बेस्ट है. KENT Water Purifier Price: Rs14,999
3. KENT Grand Plus RO Water Purifier
केंट के वाटर प्यूरीफायर का दीवार पर लगाया जाने वाला डिज़ाइन है और इसे शुद्ध पानी को लंबे समय तक शुद्ध रखने के लिए स्टोरेज टैंक में यूवी एलईडी सेफ्टी मिलती है. इसमें आ रहा टीडीएस कंट्रोल सिस्टम शुद्ध पानी के टीडीएस लेवल को एडजस्ट करता है, जो पीने के पानी में जरुरी नेचुरल मिनरल्स को बरकरार रखता है.
वाटर प्यूरीफायर बना दिया है जो जीरो वॉटर वेस्टेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह रिजेक्ट वाटर को इंटरनल पंप के साथ ओवरहेड टैंक में भेजा जाता है, जिससे पानी साफ होता है और वह भी बिना किसी वेस्टेज के. Best Water Purifier In India बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट कर पानी को 100% शुद्ध और पीने योग्य बनाता है. KENT Water Purifier Price: Rs19,649
4. KENT Elegant Alkaline RO Water Purifier
कॉर्डेड इलेक्ट्रिक पावर सोर्स वाला केंट वाटर प्यूरीफायर आरओ, यूवी, यूएफ और टीडीएस जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है. वाटर प्यूरीफायर में आ रही अल्ट्रा फिल्टरेशन तकनीक लाभकारी खनिजों को हटाए बिना बैक्टीरिया और वायरस को हटाकर पानी को कीटाणुरहित करती जिससे शुद्ध और सुरक्षित पानी मिलता है.
वाटर प्यूरीफायर टैंकर, बोरवेल और नगरपालिका जल के साथ ही अलग-अलग सोर्स के पानी को साफ़ करता है. इसमें लगा फ़िल्टर पानी को क्रिस्टल क्लियर बना देता है. यूज़र्स ने भी Water Purifier For Home को इस्तेमाल करके अच्छी रेटिंग्स दी है. KENT Water Purifier Price: Rs16,999
5. KENT Prime Plus RO Water Purifier
आरओ+यूवी+यूएफ+टीडीएस मिनरलाइजर वाटर टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा केंट का वाटर प्यूरीफायर से टैंकर, बोरवेल, नगरपालिका और नल का पानी साफ़ किया जा सकता है. जो पानी से हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस, केमिकल्स और हैवी मेटल्स को हटाने का काम करता है.
आसानी से दीवार पर लगाया जा सकता है या काउंटरटॉप पर रखा जा सकता है साथ ही इसे इनस्टॉल करना भी काफी आसान है. इसका डिजाइन भी काफी कॉम्पैक्ट और मॉर्डन है. KENT Water Purifier Price: Rs20,399
Kent Water Purifier में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।