/newsnation-english/media/media_files/2025/01/23/pdZVbVmRaB89RhtA4oGW.jpg)
Latest Fashion Trends 2025
Latest Fashion Trends 2025: फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है. इसमें हर साल नए बदलाव होते हैं. नया साल पुराने साल से 5-10 नहीं बल्कि 100 कदम आगे होता है, जिसमें कई फैशनेबल डिजाइन के नए आउटफिट्स शामिल होते हैं. 2025 में भी कपड़ों की दुनिया में कई नए ट्रेंड्स आने वाले हैं. खासकर भारत में, जहां परंपरा और मॉडर्निटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नजर आता है. इस साल के फैशन ट्रेंड्स में कुछ पुराने स्टाइल्स की वापसी हो रही है, तो वहीं नए एक्सपेरिमेंट्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. अगर आप भी अपडेटेड फैशन को फॉलो करती हैं, और वैसे कुछ ड्रेसेज़ लेना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल को एक्सप्लोर कर सकती हैं.
Leheriya Print Suit For Women: लहरदार डिजाइन और चटख रंग पर आ जाएगा हसीनों का दिल
Latest Fashion Trends 2025: एब्स्ट्रैक्ट आर्ट और नेचर इंस्पायर्ड प्रिंट्स कपड़े रहेंगे टॉप ट्रेंड
अगर आप मॉडर्न और बोल्ड लुक चाहती हैं, तो लेटेस्ट ट्रेंड से अवगत रहना आपके लिए बेहद जरूरी है. आजकल बोहो, मेटैलिक, स्ट्रैपलेस और एनिमल प्रिंट ड्रेसेज़ फैशन ट्रेंड बने हुए हैं. इसमें आपको ब्राइट और न्यूट्रल कलर्स के ऑप्शन मिल जाएंगे. कंफर्ट भी लेटेस्ट फैशन का एक अहम हिस्सा बन गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हों या फिर किसी गावं-शहर में बैठी लड़की. हर किसी के लिए कंफर्ट उनकी पहली प्राथमिकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए, वो Trending Women's Fashion के आउटफिट लेती हैं. उदाहरण के लिए को-ऑर्ड सेट कपड़ों को ही देख लीजिए. यह बेहद कंफर्टेबल कपड़ा होता है. इसे कोई भी कैरी कर सकता है.
1. Berrylush Women Pink Printed Top with Skirt
2025 में को-ऑर्ड सेट्स का जलवा बरकरार है. ये आउटफिट ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक हर जगह के लिए परफेक्ट है. डेट नाइट, ऑफिस मीटिंग, या दोस्तों के साथ ब्रंच पर जाने के लिए आप इस तरह का आउटफिट पहन सकती हैं. यलो कलर के इस आउटफिट में आपको फैशनेबल लुक मिलेगा. यह Trending Outfits For Ladies वन शोल्डर डिजाइन में है.
ईजी स्टाइलिंग के लिए इसमें जिप क्लोजर दिया गया है. टॉप और स्कर्ट पर पिंक शेड में प्रिंटेड वर्क है. इसका फैब्रिक मटेरियल पॉलिएस्टर है और इसे वॉशिंग मशीन में आप साफ कर सकती हैं. Berrylush Women Pink Printed Top with Skirt Price: Rs 675
2. Shae by SASSAFRAS Women Chanderi Printed Lehenga
लहंगा विद क्रॉप टॉप. ट्रेडिशनल आउटफिट को मॉडर्न ट्विस्ट देने के बाद यह ड्रेस काफी चल रहा है. शादियों के सीजन में आप इस तरह का लहंगा कैरी कर सकती हैं. यलो कलर के इस लहंगा में हैवी लहंगे को सिंपल और शीक क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया गया है. एडिशनल कलर देने के लिए लहंगे पर पिंक और ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन है. एनिवर्सरी जैसे मौकों पर आप इस Trending Women's Fashion ड्रेस को किसी को गिफ्ट कर सकती हैं.
शादी, रिसेप्शन, या संगीत में पहनने के लिए भी यह परफेक्ट है. यह प्रिंटेड लहंगा चोली स्लीवलेस डिजाइन का है. इसमें वी शेप नेकलाइन है. लहंगे में फ्लेयर्ड हेम है. पॉलिएस्टर फैब्रिक के इस लहंगे को आप हाई हिल्स और गोल्डन झुमके के साथ पेयर कर सकती हैं. Shae by SASSAFRAS Women Chanderi Printed Lehenga Price: Rs 1619
3. LULU & SKY Women Ruffle Dress
रफल्स डिजाइन हर ड्रेस को एक नयापन देते हैं. 2025 में रफल्स का क्रेज हर जगह देखने को मिलेगा. साड़ी, गाउन या फिर स्कर्ट. सभी ड्रेसेज में इस तरह के डिजाइन देखने को मिलेंगे. इस तरह के ड्रेसेस में लेयर्स और फ्लो अच्छी मिलती है. पेस्टल और वाइब्रेंट कलर्स में आप रफल्स ड्रेसेज ले सकती हैं. रेड कलर के इस मैक्सी ड्रेस को ही देखिए. यह Trending Outfits For Ladies डे पार्टी, फोटोशूट, या कॉकटेल पार्टी में पहनने के लिए सूटेबल है.
मॉडर्न ट्रिट देने के लिए इसमें शोल्डर स्ट्रैप है. वेस्टर्न लुक के लिए आप इस तरह का शॉर्ट और कोल्ड शोल्डर वाला आउटफिट ले सकती हैं. यह पॉलिएस्टर फैब्रिक मटेरियल का ड्रेस है. LULU & SKY Women Ruffle Dress Price: Rs 2299
यह भी पढ़ें: Fancy Woolen Shrug कॉलेज, ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट हैं ये श्रग
4. MANGO Textured Sheath Sheer Dress
पार्टी फंक्शन में ग्लैमर का तड़का लगाना है? तो ब्लैक कलक का यह सुपर एक्सपोजिंग आउटफिट लीजिए. यह शियर यानी हल्के और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक वाला ड्रेस आपको ग्लैमरस लुक देगा. इस तरह का ड्रेस इस साल के सबसे हॉट ट्रेंड में शामिल है. शियर टॉप्स और ड्रेसेस के साथ आपको लेयरिंग स्टाइलिंग मिलती है. नाइट पार्टी या कॉकटेल फंक्शन में आप Latest Fashion Trends 2025 में शामिल इस तरह का ड्रेस पहन सकती हैं.
ब्लैक टेक्सचर वाले इस शियर ड्रेस में राउंड नेकलाइन है. इसकी स्लीव्स लॉन्ग साइज की है. मैक्सी लेंथ के इस ड्रेस में स्ट्रेट हेम है. ड्रेस में लाइनिंग डिजाइन है, जिससे इसे मॉडर्न लुक मिल रहा है. MANGO Textured Sheath Sheer Dress Price: Rs 1396
5. Mitera Floral Woven Design Zari Pure Silk Saree
साड़ी में बेल्ट स्टाइल. भारतीय महिलाओं का पहला प्यार साड़ी, 2025 में एक नए अवतार में दिख रही है. बेल्ट के साथ साड़ी पहनने का स्टाइल न केवल ट्रेंडी है, बल्कि बहुत ही एलिगेंट भी लगता है. क्लासिक विद अ ट्विस्ट का यह फ्यूजन Trending Women's Fashion है. बोल्ड और कॉन्फिडेंट आउटफिट्स कैरी करने वालों के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है.
अगर आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट को मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं. सी ग्रीन कलर की यह साड़ी गोल्ड टोन वर्क के साथ आती है. इसपर जरी वर्क है. साड़ी के साथ अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस भी मिल रहा है. Mitera Floral Woven Design Zari Pure Silk Saree Price: Rs 2735
Latest Fashion Trends 2025 में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस Latest Fashion Trends 2025लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।