इन Men's Skincare Routine से अपने चेहरे को करें क्‍लीन, मिलेगी निखरी त्‍वचा

Men's Skincare Routine: महिलाओं के साथ-साथ अब पुरुषों को भी त्वचा की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिससे बचने के लिए हम यहां आपको अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने वाले प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Men's Skincare Routine

Men's Skincare Routine

Men's Skincare Routine: आजकल लोग अपने कामों में इस कदर व्यस्त है कि उनको अपने चेहरे का भी ख्याल रखने का समय नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से सेहत से जुड़ी कई परेशानियां होने लगती हैं. ऐसे में अगर आप अपने चेहरे से गायब होते नैचुरल ग्लो या चमक को रोकना चाहते है तो आप अपने स्किनकेयर रूटीन में इन प्रोडक्ट को शामिल कर सकते है. इसकी मदद से आप अपने त्वचा को हेल्दी रखने के साथ उसको ग्लो भी दे सकते हैं. आमतौर पर स्किनकेयर रूटीन का नाम आते ही महिलाओं का ख्याल आता है. लेकिन अब पुरुषों को भी इससे पीछे नहीं रहना चाहिए. इन स्किन केयर रुटीन को फॉलो करके आप अपने चेहरे का ज़्यादा और ख़ास ख़्याल रख सकते है. 

यह भी पढ़ें: Capsule Wardrobe for Men में शामिल करें ये बेस्ट फैशन आउटफिट्स, दिखेंगे बेहद हैंडसम और डैशिंग

Men's Skincare Routine में क्या है खास? 

यहां पर हमने आपके स्किनकेयर रूटीन के लिए 5 बड़े प्रोडक्ट को लिस्ट किया हैं. पुरुषों के लिए आने वाले बेस्ट स्किन केयर रूटीन किट की मदद से आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते है. चुकी पुरुषों की त्वचा आमतौर पर महिलाओं की तुलना में अधिक मोटी और तैलीय होती है. जिससे पुरुषों को भी मुंहासे, ड्रायनेस, ब्लैकहेड्स या चेहरे पर अतिरिक्त तेल उत्‍पादन की समस्‍या हो जाती है. ऐसे आपको अपने त्वचा के देखभाल करना शुरू कर देना चाहिए. इसके लिए हम यहां आपको 5 प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं. जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना गंदगी, तेल और अशुद्धियों को हटाने का काम करती है. 

1. FoxTale 4 Step Acne Routine Skin Care Gift Set

फॉक्सटेल ब्रांड का यह स्किन केयर कॉम्बो आपके लिए खास हैं. इस Men's Facial Routine से आप 4 चरण में मुँहासे दिनचर्या त्वचा देखभाल कर सकते है. इस सेट में आपको एक्ने कंट्रोल क्लींजर मिल रहा है. जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को साफ कर सकते है. इसके बाद आप इसमें मिल रही फॉक्सटेल रैपिड स्पॉट रिडक्शन ड्रॉप्स की मदद से अपने फेस को ट्रीट कर सकते है.

FoxTale 4 Step Acne Routine Skin Care Gift Set

वहीं डेली हाइड्रेटिंग सीरम आपके फेस को हाइड्रेट करता है. और पेक में मिल रही मैटिफाइंग सनस्क्रीन आपको धूप से बचा कर रखती है. यह रूखी और बेजान त्वचा के लिए परफेक्ट स्किनकेयर रूटीन हैं. FoxTale 4 Step Acne Routine Skin Care Gift Set Price: Rs 1528

2. Hyphen Daily Day-Care Routine to Glow & Protect with Face Serum & Sunscreen SPF 50

हाइफन ब्रांड का यह स्किन केयर कॉम्बो किट गोल्डन आवर ग्लो सीरम और ऑल आई नीड सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पी++ के साथ आ रही हैं. इस Skincare Routine Guys को लगाने के बाद आपको मॉइस्चराइज़िंग और हाइड्रेटिंग महसूस होगा. इसको आप अपने बेजान चेहरे पर चमक लाने के लिए ले सकते है.

Hyphen Daily Day-Care Routine to Glow & Protect with Face Serum & Sunscreen SPF 50

इसमें मिल रहा फेस सीरम और सनस्क्रीन आपके फेस का पूरा ख्याल रखता है. इसको यूजर्स खूब पसंद करते है. यह सफ़ेद दाग नहीं छोड़ता और हल्का है. Hyphen Daily Day-Care Routine to Glow & Protect with Face Serum & Sunscreen SPF 50 Price: Rs 966

3. Pilgrim Teal Gentle Hydrating Skincare Routine Kit

यह टील जेंटल हाइड्रेटिंग स्किनकेयर रूटीन किट आपके त्वचा की कई समस्याओं को कम करती है. इस Men's Facial Routine को आप अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं. इसके उपयोग से आपको साफ और चमकती त्वचा मिलती है.

Pilgrim Teal Gentle Hydrating Skincare Routine Kit

इसमें मिल रहा एलो वेरा जेल और विटामिन ई आपके त्वचा और बालों के लिए खास होता है. यह अल्कोहल-फ्री फेस मिस्ट और टोनर व्हाइट लोटस के साथ आ रहा है. इस किट में आपको फेस वॉश और क्लींजर मिल जाता है. Pilgrim Teal Gentle Hydrating Skincare Routine Kit Price: Rs 647

यह भी पढ़ें: यह Flannel Shirt For Men आपको देगी यूनिक और स्टाइलिश लुक, हल्की ठंड से भी मिलेगी राहत

4. Nature Derma Daily Routine Starter Kit For Dry Skin - 65ml

नेचर डर्मा का यह सूखी त्वचा के लिए आने वाला  दैनिक रूटीन स्टार्टर किट हैं. इस Men's Skincare Routine में आपको स्क्वैलेन क्लींजिंग क्रीम के साथ नियासिनमाइड टोनर एसेंस और सैलिसिलिक एसिड सीरम मिल जाता हैं. यह किट बूस्ट मॉइस्चराइज़र सबलिगाना के साथ आ रहा है.

Nature Derma Daily Routine Starter Kit For Dry Skin - 65ml

इस किट में आपको 4 फेस मॉइस्चराइजर सामग्री 4 और 2 टोनर मिल रहा है. यह आपकी त्वचा को कोमल बनाता है. इसके उपयोग से झुर्रियाँ और रेखाएँ खत्म होती है. Nature Derma Daily Routine Starter Kit For Dry Skin - 65ml Price: Rs 751

5. Pilgrim Red Vine Gentle Skincare Routine Kit

यह रेड वाइन जेंटल स्किनकेयर रूटीन किट आपकी त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाती है. इस Skincare Routine Guys किट में आपको विटामिन ई के साथ पिलग्रिम एलोवेरा जेल मिल रही है, जो आपको अल्ट्रा हाइड्रेटिंग और चमकती त्वचा देती है.

Pilgrim Red Vine Gentle Skincare Routine Kit

यह स्किन केयर रूटीन की शुरुआत सुबह उठने के साथ ही शुरू हो जाती है. सुबह उठने के साथ ही सबसे पहले चेहरे को क्लेंज़र से धोएं, फिर टोनर लगाएं. Pilgrim Red Vine Gentle Skincare Routine Kit Price: Rs 647

Men's Skincare Routine में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Men's Skincare Routine Men's Facial Routine Skincare Routine Guys Men's Skincare Routine Steps Men's Skincare Routine Oily Skin Mens Face Cleaning Routine Skincare Routine For Men Best Men's Skin Care Routine Best Skin Care Routine For Men Men's Daily Facial Routine Best Men's Face Wash Routine