बिहार के छपरा में भीड़ ने दो चोरों को पीटकर मार डाला

सड़क पर इंसाफ का उदाहरण बिहार के छपरा में उस समय देखने को मिला जब भीड़ ने दो चोरों को पीट-पीट कर मार डाला। हैरानी की बात ये है कि पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने कानून अपने हाथ में लिया।

author-image
Pradeep tripathi
Updated On
New Update
बिहार के छपरा में भीड़ ने दो चोरों को पीटकर मार डाला

सड़क पर इंसाफ का उदाहरण बिहार के छपरा में उस समय देखने को मिला जब भीड़ ने दो चोरों को पीट-पीट कर मार डाला। हैरानी की बात ये है कि पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने कानून अपने हाथ में लिया। 

दरअसल छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी बैंक से तिरेसठ हज़ार रुपए लेकर जा रहा था। उसी समय बाइक सवार दो चोरों ने हथियार के दम पर रुपया छीनने की कोशिश की। जब शख्स ने विरोध किया तो चोरों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

उसी समय गांव के लोगों ने इस घटना को देख लिया और उन चोरों को पकड़ लिया। लेकिन पकड़ने के बाद गांव वालों की बर्बरता ने सीमाएं तोड़ दीं। उन लोगों ने चोरों को पकड़ कर पुलिस को देने के बजाय उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई, लेकिन उन चोरों को गांव वालों ने पुलिस को नहीं सौपा और उन्हें पुलिस वालों के सामने ही पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मूक दर्शक बनी रही।  

जुटी भीड़ तमाशा देख रही थी और पीटने वालों को लगातार उकसा भी रही थी। भीड़ का इस तरह से कानून अपने हाथ में लेना प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।

Bihar thieves Chhapra