70 Stories of Independent India-Part-7

पाकिस्तान के साथ 1991 में भारत सरकार ने आर्थिक सुधार के लिए वि‍देश व्याtपार उदारीकरण, वि‍त्तीय उदारीकरण, कर सुधार और वि‍देशी नि‍वेश जैसे कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए। इन उपायों ने भारतीय अर्थव्यतवस्थाो को गति‍ देने में मदद की। हालांकि 21वीं सदी का भारत दुनिया के सामने बड़ी शक्ति के तौर पर उभर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ भारत के सामने कई बुनियादी समस्यायें भी है, जिनका मुकाबला करना भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

author-image
deepak kumar
New Update